Lok Sabha Election 2024 : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत कई वरिष्ठ नेता उस दिन मतदान करेंगे. इसलिए वह लोग बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.
27 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : देश भर में लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं और अब सातवें फेज के लिए 1 जून को वोटिंगो होगी. इसी बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक एक जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने की संभवना जताई जा रही है. सूत्रों को अनुसार प्रस्ताविक बैठक 1 जून की दोपहर को बुलाई गई है. इस बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुलयाा है.
बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
वहीं सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) समेत कई वरिष्ठ नेता उस दिन मतदान करेंगे. इसलिए वह लोग बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. 1 जून को पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होने हैं और इसमें कोलकाता की उत्तर और दक्षिणी कोलकाता की सीट पर वोटिंग होनी है. बता दें कि राज्य में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें जादवपुर, दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर शामिल हैं.
रिजल्ट का आकलन करने के लिए बुलाई बैठक
बैठक के दौरान विपक्षी नेता 4 जून को आने वाले रिजल्ट का आकलन कर उस पर रणनीति बनाने का काम करेंगे और अब विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. लगातार दावा कर रहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को सत्ता से बाहर कर देगा. बता दें कि विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक की पहली बैठक पिछले साल 23 जून को पटना में हुई थी, उसके बाद 17-18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में और फिर 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में बैठक हुई। जहां विपक्षी दलों ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया.
NDA ने किया दावा वह सरकार बनाएगा
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी दावा किया है कि वह इन चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा. 28 विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया ब्लॉक बनाया। हालांकि, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां बाद में एनडीए में शामिल हो गईं.