INDIA Bloc Leader: 10 दिसंबर को निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मैंने I.N.D.I.A. ब्लॉक का गठन किया.
INDIA Bloc Leader: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की करारी हार के बाद गठबंधन में सियासी हलचल बढ़ गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी. इस पर I.N.D.I.A. ब्लॉक के कई नेताओं ने समर्थन दिया था. अब एक बार फिर से ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया हैं.
कई नेताओं ने किया समर्थन
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गठबंधन के नेतृत्व वाले बयान पर कुछ दिनों पहले NCP-SP प्रमुख शरद पवार, और RJD सुप्रीमो लालू यादव के साथ ही शिवसेना-UBT सांसद संजय राउत ने खुलकर समर्थन दिया था. शरद पवार ने उन्हें I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेतृत्व के लिए सक्षम बताते हुए कहा था कि ममता बनर्जी को इस काम की अनुमति मिलनी चाहिए.
YSRCP के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी ने भी कहा था कि ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन को बेहत तरीके से संभाल सकती हैं. इस पर ममता बनर्जी ने बुधवार को सभी नेताओं का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया.
यह भी पढ़ें: नौशाद अहमद बने ‘दुबे’, किसी ने अपनाया पांडे-तिवारी सरनेम; अब गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात
ममता बनर्जी ने जताया आभार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी लोगों की आभारी हूं कि उन्होंने इतना मुझे मान और सम्मान दिया. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि वह और उनकी पार्टी स्वस्थ रहें. साथ मैं यह भी चाहता हूं कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक स्वस्थ रहे.
इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर अधिक बोलने से इन्कार कर दिया. बता दें कि 10 दिसंबर को एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने I.N.D.I.A. ब्लॉक का गठन किया था. उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे मौका दिया गया, तो मैं बंगाल में रहते हुए ही गठबंधन का सही तरीके से संचालन करूंगी. बता दें कि गठबंधन में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 10 साल तक एक पैर पर साधना, नर्मदा नदी के लिए दान किए करोड़ों, जानें कौन थे संत सियाराम बाबा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram