Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ने का एलान किया है. पार्टी का कहना है कि गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ना काफी नुकसानदायक रहा.
31 July, 2024
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव (Devendra Yadav) ने आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को काफी नुकसान हुआ था. DPCC के अध्यक्ष ने बताया कि शहर में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर ‘दिल्ली जोड़ो यात्रा’ निकालने की योजना पर विचार कर रही है.
‘हम कई स्तरों पर काम कर रहे हैं’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि AAP के साथ दिल्ली में राष्ट्र के व्यापक हित में गठबंधन किया गया था, लेकिन हमने जब इसका मूल्यांकन किया तो सामने आया कि गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान हुआ है. लोकसभा चुनाव के बाद अब पार्टी ने तय किया है कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. DPCC अध्यक्ष ने कहा कि हम कई स्तरों पर काम कर रहे हैं. इसमें चाहे संगठन को मजबूत करना हो या लोगों तक पार्टी की पहुंच बनाना हो. ऐसे में हम जल्द ही राजधानी में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालने जा रहे हैं.
यात्रा में किया जाएगा राहुल गांधी को आमंत्रित
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा गया, लेकिन वह अभी तक चल रही है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में होने के लिए हम लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी आमंत्रित करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले लवली सिंह के कांग्रेस से BJP में शामिल होने को लेकर देवेंद्र सिंह ने कहा कि जब हम आने वाले समय में पार्टी की स्थिति को देखते हैं तो हमें लगता है कि आने वाले समय में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का दिल्ली कांग्रेस पर असर नहीं दिखेगा.
यह भी पढ़ें- Tarang Shakti: 51 देशों को भारत दिखाएगा अपनी ताकत, रूस को भी भेजा न्योता