India-Bangladesh Border Row: ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांग्लादेश की सीमा से सटे मालदा जिले के लोगों से कहा है कि वह सीमावर्ती इलाकों में जाने से बचें.
India-Bangladesh Border Row: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के लोगों से बड़ी अपील की है. ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की सीमा से सटे मालदा जिले के लोगों से कहा है कि वह सीमावर्ती इलाकों में जाने से बचें. बता दें कि हाल के दिनों में बांग्लादेश की सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों के बीच तनाव देखा जा रहा है.
किसी भी बहस में शामिल न होने की अपील
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मालदा जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मालदा जिले के लोगों से आग्रह किया कि अगर सीमा पर अशांति है, तो वह सीमावर्ती इलाकों में जाने से बचे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं लोगों से किसी भी तरह के दंगे में शामिल न होने का आग्रह करूंगी. बांग्लादेश में कुछ समस्याएं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सीमा के सीमावर्ती मामलों को देखना BSF यानी सीमा सुरक्षा बल का काम है. ऐसे में अगर बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मी BGD यानी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और BSF के जवान बहस कर रहे हैं, तो ग्रामीणों को उसमें शामिल नहीं होना चाहिए.
साथ ही उन्होंने मालदा जिला प्रशासन को सीमा पार से भारत में होने वाले घुसपैठ के प्रयासों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया. लोगों के साथ बैठक में ममता बनर्जी अपील करते हुए कहा कि यदि असामाजिक तत्व और आतंकी सीमा पार से भारत में घुसने में सफल हो गए, तो इससे राज्य के साथ-साथ देश पर भी असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: सीमा पर फेंसिंग लगाने से क्यों भड़का बांग्लादेश, जानें क्या है पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
सीमा पर बाड़ेबंदी को लेकर विवाद
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश के साथ रिश्ते फिर से सुधर जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री की ममता बनर्जी यह टिप्पणी दोनों देशों के किसानों के बीच हुए विवाद के कुछ दिनों बाद आई है. कुछ दिनों पहले दोनों देशों के बीच सीमा पर किसानों के बीच झड़प हो गई थी.
गौरतलब है कि भारत सरकार बांग्लादेश के साथ 4096.7 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगा रही है. दरअसल, सीमा पर तस्करी, अवैध अप्रवास, हथियारों की तस्करी, नकली नोटों का कारोबार और सीमा पार से भारत में आतंकियों की अवैध एंट्री को रोकने के लिए भारत सरकार बाड़ेबंदी कर रही है.
इसे लेकर बांग्लादेश की सरकार आपत्ति जता रही है. ऐसे में दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों के बीच कई बार विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, कुछ दिनों पहले दोनों देशों की सरकारों ने एक दूसरे के उच्चायुक्त को तलब कर फटकार लगाई थी.
यह भी पढ़ें: Syria And Bangladesh: बांग्लादेश और सीरिया में तख्तापलट! इस साल की चर्चित घटनाओं में रही शुमार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram