Prachand Helicopter: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले ही 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस का सबसे बड़ा ऑर्डर दे चुकी है.
Prachand Helicopter: भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘मेड इन इंडिया’ लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड की खरीद को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में इस 62,700 करोड़ रुपये की डील को स्वीकृति दी गई. इस सौदे के तहत 66 हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना और 90 हेलीकॉप्टर भारतीय थलसेना को मिलेंगे.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. यह सौदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर माना जा रहा है. हेलीकॉप्टरों का निर्माण कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर स्थित HAL के प्लांट्स में किया जाएगा.
‘प्रचंड’ की खासियत
‘प्रचंड’ दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है, जो 16,400 फीट की ऊंचाई पर भी उड़ान भरने में सक्षम है. इसे विशेष रूप से सियाचिन, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश जैसे ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्रों में तैनात करने के लिए डिजाइन किया गया है.
- हवा से जमीन और हवा से हवा में हमला करने में सक्षम
- मिसाइलों से लैस, दुश्मन की एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने में सक्षम
- बर्फीले और ऊंचे इलाकों में भी आसानी से ऑपरेट करने की क्षमता
- भारतीय वायुसेना के हमले वाले हेलीकॉप्टर बेड़े में वृद्धि और विविधता
आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी मजबूती
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले ही 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस का सबसे बड़ा ऑर्डर दे चुकी है. 97 और तेजस लड़ाकू विमानों के ऑर्डर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इसके अलावा, हाल ही में 307 ATAGS हॉवित्जर तोपों की खरीद को भी मंजूरी मिली है.