Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में मतदान हो चुके हैं, उसके बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. ऐसे में नतीजे आने से पहले अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाई है.
Delhi Assembly Election: राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और 8 फरवरी को नतीजे आने वाले हैं. उसके पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने काउंटिंग से पहले अपने सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों की अहम बैठक बुलाई है. ऐसा माना जा रहा है कि बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होगी.
संजय सिंह ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप
AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने नतीजे आने के पहले BJP पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि नतीजों के पहले ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है. उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को 15-15 करोड़ की पेशकश के फोन आने लगे हैं.
केजरीवाल ने उठाए एग्जिट पोल पर सवाल
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि गाली-गलौज पार्टी की 55 सीटों से ज्यादा आ रही हैं. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 2 घंटे के अंदर उनके 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए हैं. उन्होंने बताया कि ये फोन उनके पार्टी को तोड़ने के लिए आए हैं. उम्मीदवारों को फोन कर के पार्टी छोड़ने के लिए 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है.
अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?
— Atishi (@AtishiAAP) February 6, 2025
यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की! https://t.co/3kKjiC4EQ4
सोशल मीडिया पर बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अगर इनकी पार्टी की 55 से अधिक सीटें आ रही हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? उन्होंने आगे लिखा कि एग्जिट पोल के सर्वे फर्जी है और उनके सहारे उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
बता दें कि दिल्ली चुनाव की शनिवार को होने जा रही मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा गया है. राजधानी की 19 जगहों पर हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-4 के लॉन्च को लेकर जितेंद्र सिंह ने किया बड़ा एलान, विकसित भारत के लिए अहम पहल