IMD Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सुबह और शाम के साथ-साथ दिन के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही लोगों को ठंड अब परेशान करेगी.
IMD Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. अब सुबह और शाम के साथ-साथ दोपहर में भी हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. उतर भारत में जहां ठंड लगातार बढ़ रही है तो दक्षिण के राज्यों में बारिश हो रही है. केरल और तमिनलाडु में कहीं तेज तो कहीं पर मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. मंगलवार को तमिलनाडु, केरल और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, उत्तर भारत में ठंड में अब तेजी से इजाफा होगा. जल्द ही लोगों को रजाई और कंबल की जरूरत पढ़ने वाली है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग
IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण का अटैक
दिल्ली-एनसीआर में ठंड की शुरुआत हो चुका है. इसके साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. सोमवार सुबह के दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया था. इसके आने वाले दिनों में और भी नीचे जाने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री तक बने रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
इसी तरह यूपी के नोएडा शहर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उत्तर प्रदेश अन्य शहर गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उधर, दिल्ली मौसम केंद्र के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट है. ऐसे में एयरलाइंस, रेलवे, हाईवे और ट्रांसपोर्ट के वक्त लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए.
IMD Weather Update: कोहरे के साथ ठंड में इजाफा
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ समूचे भारत के मौसम का मिजाज बदल चुका है. पूरे उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो गई है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों की बात करें तो कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. राजधानी दिल्ली और इससे सटे राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ने के साथ घने कोहरे का अलर्ट भी IMD की ओर से जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बना रहेगा. इसमें जल्द सुधार होने के आसार नहीं हैं. IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी घना कोहरा छाएगा.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, मुंबई से लेकर दिल्ली तक छाई धुंध; नोट करें किन राज्यों में होगी बारिश ?
IMD Weather Update: कहां होगी बारिश
मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, वहीं, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसी तरह दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 18 to 24 November 2024 : किन राशिवालों को मिलेगा लाभ और किनका होगा बुरा हाल