Weather Update : बदलते मौसम के बीच दिल्ली, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सुबह और शाम हल्की ठंड हो रही है तो दिन के दौरान धूप के चलते हल्की गर्मी का भी एहसास हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों की बात करें तो सुबह और शाम हल्की ठंड हो रही है, लेकिन धूप निकलने पर हल्की गर्मी भी पड़ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने दिल्ली-एनसीआर में भी आगामी 15 नवंबर से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
IMD Weather Update: कोहरा बढ़ाएगा परेशानी
IMD के अनुसार, आगामी 15 नवंबर से न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कोहरे की दस्तक होने जा रही है. कहीं-कहीं तो घना कोहरा लोगों की खासतौर से वाहन चालकों की दिक्कत भी बढ़ा सकता है. यहां यह ध्यान दिलाना जरूरी है कि पिछले दिनों पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा देखने को मिला. उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. झारखंड में अगले 4 दिनों तक सुबह के समय कोहरा या धुंध छाई रह सकती है.
IMD Weather Update: किन राज्यों में होगी बारिश ?
IMD के ताजा अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान देश के 6 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट भी दिया है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है. IMD के अनुसार मंगलवार (12 नवंबर) से शनिवार (16 नवंबर) के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और यमन, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और कराईकल शहर में भारी बारिश होने की अनुमान है, जबकि बुधवार (13 नवंबर) को रायलसीमा के अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन और माहे भी भारी बारिश होने के आसार हैं.
IMD Weather Update: कई राज्यों में मौसम रहेगा शुष्क
इसी तरह गुरुवार (14 नवंबर) को भी रायलसीमा के अलावा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और कराईकल, माहे और यमन भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, क्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और कराईकल, माहे, यमन और रायलसीमा में 15 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट है. IMD के अनुसार, शनिवार (16 नवंबर) को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कराईकल और माहे में भारी बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा देश के अन्य राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह 12 या फिर 13 नवंबर को ? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
IMD Weather Update: कहां हुई बर्फबारी
उधर, जम्मू कश्मीर के पहलगाम के चंदनवाड़ी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. सोमवार को कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जिससे घाटी में एक महीने से जारी सूखा खत्म हो गया, जिससे कश्मीर में जल्द सर्दी आने का संकेत मिल रहा है. IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी संभव है.
यह भी पढ़ें: November 2024 Festival Lists: नवंबर के महीने में भी होगी त्योहारों की बौछार, यहां है पूरी लिस्ट