IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है. हल्की ठंड के साथ कोहरा भी लोगों की समस्या बढ़ाने लगा है.
IMD Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. खासतौर से सुबह और शाम हल्की ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया है. दिल्ली की बात करें तो शहर में न्यूतनम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इसके चलते सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है, तो दिन में हल्की गर्मी का एहसास भी हो रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक, मौसमी उतार-चढ़ाव का यह दौर बच्चों और बुजुर्गों के साथ-साथ गंभीर रूप से बीमार लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है.
IMD Weather Update: कोहरे-धुंध के साथ ठंड में भी होगा इजाफा
मौसमी उतार-चढ़ाव के इस दौर में उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में ठंड के साथ धुंध ने भी दस्तक दे दी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने आगामी सप्ताह में भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोहरे-धुंध के साथ ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दक्षिण के अहम राज्यों तमिलनाडु के साथ-साथ केरल और आंध्र प्रदेश में भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
यह भी पढ़ें: Weather: UP-दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब पड़ेगी रजाई की जरूरत? पढ़िये- IMD का ताजा अलर्ट
IMD Weather Update: तापमान में लगातार होगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसके चलते हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हुई. इसके प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, इसमें दिल्ली-एनसीआर भी शामिल है. इस मौसमी बदलाव के पीछे की बड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ है. इस मौसमी परिवर्तन का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ ही है. इसी के प्रभाव के चलते दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ा है. मौसम विज्ञानियों का यह भी दावा है कि तापमान में आने वाले दिनों में और गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को अधिक सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली के बारे में मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते में ठंड में तेजी से इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स
IMD Weather Update: किन राज्यों में अधिक पड़ेगी ठंड ?
देश भर में इस साल अधिक ठंड पड़ेगी या फिर औसत? इसको लेकर भी मौसम विभाग पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है. आईएमडी के मुताबिक, इस साल देश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं, क्योंकि ला नीना (La Nina) सक्रिय हो रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रशांत के पानी के गर्म होने पर अलनीनो और ठंडा होने से ला-नीना सक्रिय होता है. सामान्य तौर पर ला-नीना अप्रैल महीने में उभरता है और नवंबर में चरम पर होता है और फिर मार्च तक समाप्त हो जाता है. अगर ला लीना सक्रिय हुआ तो दिल्ली-NCR के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में ठंड काफी ज्यादा पड़ सकती है. दरअसल, उत्तर भारत में अधिक ठंड का संबंध ला-नीना से है.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा