IMD North India Weather Update: नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद इसका असर मैदानी इलाकों में ठंड के रूप में नजर आएगा.
Delhi Winter Update : नवंबर का आधा महीना करीब-करीब बीत चुका है, लेकिन दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत से ठंड अभी दूर है. मौसम विज्ञानी पहले ही नवंबर महीने में कम ठंड होने का पूर्वानुमान जता चुके हैं, लेकिन इसके उलट बुधवार के बाद गुरुवार को भी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिला. दिल्ली ही नहीं एनसीआर के शहरों में भी ठंड में इजाफा देखने को मिला. कुछ जगहों पर लोग हाफ स्वैटर और जैकेट तक में नजर आए. हल्की ठंड के बीच लोगों ने कूलर और एसी के बाद अब पंखा चलाने से भी परहेज करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में इजाफा होने के बाद बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. खासतौर से प्रदूषण और ठंड दोनों का अटैक बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है.
IMD North India Weather Update: धुंध भी करेगी परेशान
गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी छाया हुआ है. इसके असर से जहां वाहन चालकों को सुबह-सुबह लाइट चलाकर सड़कों पर चलना पड़ रहा है तो वहीं हवाई उड़ानें भी बुधवार की तरह प्रभावित हो सकती हैं. 14 से 18 नवंबर तक स्मॉग और कोहरे की स्थिति सुबह शाम बनी रहेगी. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दिल्ली में ठंड को ताजा अपडेट आया है. इसके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर से ठंड तो अभी दूर है, लेकिन सर्द हवाओं की दस्तक के साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ठंड में हल्का इजाफा हो सकता है.
IMD North India Weather Update: 16 नवंबर से बदलेगा दिल्ली का मौसम
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, गुरुवार (14 नवंबर) को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंच रहा है. इसके असर से बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के अलावा जम्मू कश्मीर और गिलगित हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ बर्फबारी होने का भी पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बना सिस्टम 15 से 16 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी लाएगा. इसके प्रभाव से ठंडी हवाएं दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब और हरियाणा तक पहुंचेंगी, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. इस दौरान लोगों को कंबल ओढ़ने की नौबत भी आ सकती है. IMD के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
IMD North India Weather Update: गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड
IMD के अनुसार, 16 नवंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसके बाद हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके अगले दिन यानी 18 नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब रहेगा.
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब शुरू होगी कड़ाके की ठंड? नोट करें अपने-अपने यहां का हाल
IMD North India Weather Update: कहां होगी बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, तटीय ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान दक्षिण आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी संकेत मिले हैं. वहीं, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Weather : दिल्ली से कश्मीर तक कैसा है मौसम का हाल ? जानने के लिए पढ़िये IMD का लेटेस्ट अपडेट