Illegal Migrants: 104 भारतीयों को भारत भेजे जाने का पहला वीडियो सामने आया है. वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा और लोकसभा में जवाब दिया है.
Illegal Migrants: अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले भारतीयों को लेकर एक दिन पहले अमेरिकी सेना का C-17 विमान भारत आया है. इस मामले पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा और लोकसभा में जवाब दिया है. सबसे पहले राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कई अहम जानकारी दी है.
अमेरिका से हो रही बातचीत
अमेरिका से निकाले गए भारतीय नागरिकों पर राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि सदस्य जानते हैं कि लोगों के बीच आदान-प्रदान अमेरिका के साथ हमारे गहरे होते संबंधों का आधार है. वास्तव में, किसी भी अन्य संबंध से अधिक प्रवासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
VIDEO | On deportation of Indians staying illegally in the United States, External Affairs Minister (@DrSJaishankar) says in Rajya Sabha, "Honourable members are aware that people to people exchanges constitute the bedrock of our deepening ties with the United States. Indeed,… pic.twitter.com/GhbyVvvmYV
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र करते हुए कहा कि कि यह लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को हतोत्साहित करने लिए है. अवैध अप्रवासी अमेरिका में अमानवीय हालात में फंसे थे. हमें अवैध अप्रवासियों को वापस लेना ही था. उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन कोई नया नहीं है और इसके साथ ही उन्होंने साल 2009 से लेकर अब तक के आंकड़े भी गिनाए. विदेश मंत्री ने कहा कि पहली बार लोगों को डिपोर्ट नहीं किया गया है. साल 2012 से ही यही नियम लागू है. उन्होंने आगे कहा कि हर साल अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा जाता है. यह कार्रवाई अमेरिकी नियम के मुताबिक की गई है.
कितने अवैध भारतीयों को अमेरिका ने किया भारत डिपोर्ट
साल 2009 में 734
साल 2010 में 799
साल 2011 में 597
साल 2012 में 530
साल 2013 में 515
साल 2014 में 591
साल 2015 में 708
साल 2016 में 1303
साल 2017 में 1024
साल 2018 में 1180
साल 2019 में 2042
साल 2020 में 1889
साल 2021 में 805
साल 2022 में 862
साल 2023 में 617
साल 2024 में 1368
यह भी पढ़ें: हाथ-पैर में हथकड़ी! US से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों की वतन वापसी, जानें क्या होगा आगे
रणदीप सुरजेवाला ने पूछे सवाल
विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के चार सवाल पूछे. उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर मैं कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ भारतीयों का सीना छलनी है. सपने जमीन पर, हाथ में हथकड़ी और स्वाभिमान धूमिल हो गया.
उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को 104 भारतीयों को 40 घंटे की यात्रा में हाथ में हथकड़ी और पांव में जंजीरें पहनाकर अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया. इसमें 19 महिलाएं भी शामिल थी. क्या सरकार जानती है कि अमेरिका में ऐसे 7.25 लाख भारतीय हैं, जिन्हें अमेरिकी सरकार इसी तरह से निकालने की तैयारी कर रही है. क्या यह भारतीयों के साथ किसी उग्रवादी जैसा व्यवहार है या मानवीय व्यवहार है?
यह भी पढ़ें: Congo Violence: कैसे 24 ट्रिलियन डॉलर की खनिज संपदा बन गई लोगों के लिए काल?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram