Home Latest सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए INIOCHOS-25 में भाग लेगी IAF, ग्रीस में 31 मार्च से 11 अप्रैल तक होगा अभ्यास

सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए INIOCHOS-25 में भाग लेगी IAF, ग्रीस में 31 मार्च से 11 अप्रैल तक होगा अभ्यास

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Indian Air Force Participate for Exercise in Greece - Live Times

भारतीय वायुसेना (IAF) हेलेनिक वायुसेना द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित बहु-राष्ट्रीय हवाई अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग लेगी. यह अभ्यास 31 मार्च से 11 अप्रैल तक ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस पर होगा.

NEW DELHI: भारतीय वायुसेना (IAF) हेलेनिक वायुसेना द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित बहु-राष्ट्रीय हवाई अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग लेगी. यह अभ्यास 31 मार्च से 11 अप्रैल तक ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस पर होगा.यह अभ्यास भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.साथ ही मित्र देशों के साथ संयुक्त संचालन में इसकी क्षमताओं को बढ़ाएगा.

इस अभ्यास से मित्र देशों के साथ सैन्य संबंधों को भी मजबूती मिलेगी. IAF दल में Su-30 MKI लड़ाकू विमानों के साथ-साथ लड़ाकू सक्षम IL-78 और C-17 विमान शामिल होंगे. INIOCHOS हेलेनिक वायुसेना द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास है. यह वायु सेनाओं के लिए अपने कौशल को निखारने, सामरिक ज्ञान का आदान-प्रदान करने और सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है.

अभ्यास में पंद्रह देशों की वायुसेना भाग लेगी, जिसे आधुनिक समय की हवाई युद्ध चुनौतियों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. एंड्राविडा से संचालित सभी ऑपरेशनों के साथ IAF की भागीदारी न केवल इसकी परिचालन क्षमताओं को मजबूत करेगी बल्कि भाग लेने वाले देशों के बीच आपसी सीखने और बेहतर समन्वय में भी योगदान देगी. INIOCHOS-25 में IAF की भागीदारी वैश्विक रक्षा सहयोग और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह अभ्यास भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.साथ ही मित्र देशों के साथ संयुक्त संचालन में इसकी क्षमताओं को भी बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ेंः भारत ने 156 ‘प्रचंड’ हेलीकॉप्टरों की खरीद को दी मंजूरी, 62,700 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी रक्षा डील

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00