Hoax Bomb Threats: IT मंत्रालय ने कहा है कि अगर सोशल मीडिया मिडिएटर्स यह करने में विफल होते हैं, तो कार्रवाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे.
Hoax Bomb Threats: भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस मामले में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बहुत बड़ा कदम उठाया है.
सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय फर्जी बम धमकियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए गाइड लाइन्स जारी कर कहा है कि वह इस तरह की धमकी देने वाले हैंडल्स को तुरंत ब्लॉक कर दें. साथ ही इन धमकी वाले संदेशों की जानकारी देने की जिम्मेदारी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की होगी.
Hoax Bomb Threats: IT नियमों की दिलाई याद
मंत्रालय ने IT (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम) एक्ट-2000. IT एक्ट-2021 के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए यह गाइड लाइन्स जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि IT नियमों के तहत निर्धारित समयसीमा (जितनी जल्दी हो सके, लेकिन 72 घंटे से अधिक नहीं) के भीतर गलत सूचना को हटाया जाए.
मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि सोशल मीडिया मिडिएटर्स के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत जरूरी है कि वह इस तरह की धमकी देने वाले हैंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं, जिसमें देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता या सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से किए गए अपराध भी शामिल हैं. मंत्रालय ने सोशल मीडिया मिडिएटर्स को याद दिलाते हुए कहा है कि IT नियमों के तहत उन्हें धमकी देने वाले हैंडल के बारे में सारी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर करनी होगी.
यह भी पढ़ें: 15 दिन बाद Delhi-NCR के 4 करोड़ लोगों पर गहराएगा संकट! जानें क्या होगा दीवाली के बाद
घरेलू-अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि पिछले 12 दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ा देने की झूठी धमकियां मिली हैं. इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी गई हैं. अकेले शुक्रवार को ही भारतीय एयरलाइन्स की 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं.
ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसियां और मंत्रालय अलर्ट मोड पर हैं. इसी कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसी को लेकर IT मंत्रालय ने कहा है कि अगर सोशल मीडिया मिडिएटर्स दिशा-निर्देशों का पालन करने में विफल होते हैं, तो IT एक्ट के तहत किए गए परिणामी कार्रवाई के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि होक्स बम धमकियों सहित ऐसे दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को रोकने के लिए बेहतर प्रयास करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Climate Change Side Effects: उत्तराखंड में बदलते मौसम ने डराया! जानें क्या है पूरा मामला