UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कई जगहों पर हिंदू संगठन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला है.
UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कई जगहों पर हिंदू संगठन ने सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरोध में होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. इस बीच विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह ने बताया कि चुरुवा बार्डर से लेकर रायबरेली जिला मुख्यालय तक कई जगहों पर होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि संसद में एक बुजुर्ग सांसद की पिटाई से वो आहत हैं.
पंकज तिवारी ने आरोपों के बताया झूठा
इस मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिससे BJP परेशान हो गई है. पोस्टर और होर्डिंग लगाए जाने पर पंकज तिवारी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तमाम लोगों को जोड़ा है. सिर्फ बौखलाहट में ऐसा किया गया है और जनता सब कुछ जानती है.
राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने संसद में धक्का मुक्की के दौरान BJP सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लगने के मामले में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: RJD नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर कसा तंज, प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात