Hindenburg Research Shut Down: हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारतीय अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था.
Hindenburg Research Shut Down: अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद करने का एलान कर दिया गया है. कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने कंपनी के बंद करने का एलान कर दिया है. बुधवार देर रात जारी बयान में कंपनी बंद करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया. बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी ने ही अपनी रिपोर्ट्स के आधार पर भारतीय अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था. अब इसे लेकर भारत में एक बार फिर से सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
अनुराग ठाकुर ने बोला हिंडनबर्ग पर हमला
हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने की खबरों पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. इसी क्रम में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर ने हिंडनबर्ग पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने गुरुवार को कहा कि हिंडनबर्ग ने भारतीय दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी की कंपनी को निशाना बनाया. वह अब बंद होने जा रहा है. हिंडनबर्ग ने भारतीय शेयर मार्केट को नुकसान पहुंचाने के लिए कार्रवाई का सामना करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि हिंडनबर्ग ने दुनिया भर के शेयर बाजारों में नुकसान पहुंचाया. वह सिर्फ व्यक्तिगत लाभ के लिए चल रही थी. हिंडनबर्ग के खिलाफ देशों को कार्रवाई करनी चाहिए.
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने भी इस बयान जारी किया. अपने बयान में उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का यह मतलब नहीं है कि ‘मोदानी’ को क्लीन चिट मिल गई है. उन्होंने दावा किया कि जनवरी, 2023 में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट गंभीर साबित हुई थी और इस मामले में भारत के सुप्रीम कोर्ट को अदाणी ग्रुप के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, सैलरी पर क्या पड़ेगा असर
अदाणी ग्रुप के CFO का भी बयान आया सामने
अदाणी ग्रुप के CFO का भी बयान इस मामले में सामने आया है. अदाणी ग्रुप के CFO जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने अपने X पोस्ट में हिंडनबर्ग रिसर्च का बिना नाम लिए बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कितने गाजी आए, कितने गाजी चले गए. BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने भी हिंडनबर्ग रिसर्च के बहाने कांग्रेस और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहरी नक्सलियों की सोच की पूरी तरह से गिरफ्त में हैं और पूछा कि क्या अब उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की बंद हो चुकी दुकान का ठेका मिल गया है. कटाक्ष करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हिंडरबर्ग रिसर्च ने उसी दिन अपनी दुकान बंद कर दी, जिस दिन कांग्रेस ने अपने नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया.
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इस मामले पर कहा कि हमारा या भारत का हिंडनबर्ग के बंद होने से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सच थी या नहीं. अदाणी को बताना चाहिए कि रिपोर्ट में जो कहा गया वह सच था या नहीं. समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जमी ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारत और सरकार और कॉरपोरेट के गठजोड़ पर सवाल उठाए, उसने वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल और राहुल के बीच तीखी जुबानी जंग, जानें क्या है दो दोस्तों के दुश्मन बनने की वजह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram