Home National हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर फिर फोड़ा आरोपों का ‘बम’ समूह ने कहा- ये सब बेतुके और तर्कहीन

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर फिर फोड़ा आरोपों का ‘बम’ समूह ने कहा- ये सब बेतुके और तर्कहीन

by Rashmi Rani
0 comment
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह पर फिर लगाया बड़ा आरोप, कहा - 6 स्विस बैंकों में अदाणी समूह के 2600 करोड़ रुपए जब्त

Hindenburg Research : अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है.

Hindenburg Research : अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने स्विस आपराधिक अदालत के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए दावा किया कि स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी के आरोपों की जांच के तहत 6 स्विस बैंकों में जमा अदाणी समूह की 31 करोड़ डॉलर की रकम जब्त कर ली है.

हिंडनबर्ग ने क्या कहा ?

हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘स्विस अधिकारियों ने 2021 की शुरुआत में अदाणी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूति जालसाजी की जांच के तहत कई स्विस बैंक खातों में 310 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि जब्त कर ली है.’

अदाणी समूह ने आरोपों को किया खारिज

हालांकि, अदाणी समूह ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. अदाणी समूह ने कहा कि स्विस अदालत ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है और ना ही हमारी कंपनी का कोई भी खाता जब्त किया गया है. अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को हम सिरे से खारिज करते हैं. हमारी कंपनियों का स्विस अदालत में कोई उल्लेख ही नहीं है. इतना ही नहीं प्रवक्ता ने कहा कि हिंडनबर्ग के आरोप स्पष्ट रूप से बेतुके और तर्कहीन है. इसका कोई मतलब ही नहीं है. अदाणी समूह के प्रवक्ता का कहना है कि अदाणी समूह को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Kejriwal Bail Hearing Live: क्या जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल ? आज आएगा SC का फैसला

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00