झारखंड की हेमंत सरकार कुष्ठ रोगियों को हर माह पांच सौ रुपए पोषण राशि देगी. कुष्ठ मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू करने् वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है.
JHARKHAND: झारखंड की हेमंत सरकार कुष्ठ रोगियों को हर माह पांच सौ रुपए पोषण राशि देगी. कुष्ठ मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू करने् वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है. हालांकि राज्य में टीबी मरीजों को पांच सौ रुपए दिए जाने की यह सुविधा पहले से ही है.सरकार की इस पहल से कुष्ठ रोगियों के परिजनों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
परिजनों का कहना है कि दवाएं तो सरकार फ्री में देगी ही,साथ ही पैसा मिलने से अब उनपर आर्थिक बोझ भी नहीं रहेगा. स्वास्थ्य विभाग की पहल पर केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद झारखंड सरकार ने कुष्ठ मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू की है. सरकार का मानना है कि कुष्ठ रोग के इलाज में काफी समय व पैसा खर्च होता है. लेकिन इस पहल से मरीजों के साथ-साथ परिजनों को भी राहत मिलेगी. अब सरकार घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश कर रही है.
हेमंत सरकार का सूबे में कुष्ठ रोग खत्म करने का संकल्प
हेमंत सरकार ने राज्य के 4 हजार कुष्ठ रोगियों से इसकी शुरुआत की है. हालांकि सरकार ने इस वर्ष 8 हजार कुष्ठ रोगियों तक यह सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत पुराने मरीजों को 12 माह और नए को छह माह तक चलने वाले इलाज अवधि तक हर माह उनके खाते में पांच सौ रुपए देने का प्रावधान रखा गया है. मालूम हो कि सूबे में कुष्ठ रोगियों की संख्या खत्म करने और जागरूकता के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम संचालित है. हेमंत सरकार सूबे में कुष्ठ रोग खत्म करने के लिए संकल्पित है.
केंद्र सरकार से मिल रही मदद से पोषण राशि देने के साथ ही कुष्ठ रोगियों के इलाज के लिए मल्टी ड्रग थिरेपी (MDT) भी मुफ्त दी जाती है. मालूम हो कि सरकार 13 हजार गांवों में घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोज रही है. हेमंत सरकार ने सूबे से कुष्ठ उन्मूलन का संकल्प लिया है. यह अभियान 14 फरवरी तक चलाया जाएगा. इसके लिए टीम का गठन किया गया है. टीम घर-घर जाकर त्वचा की जांच कर संदिग्ध रोगियों की पहचान कर रही है. इसके बाद टीम द्वारा तैयार सूची को चिकित्सकों के पास भेजकर जांच कराई जाएगी. कुष्ठ रोग की पुष्टि हो जाने पर मरीज पोषण राशि का हकदार हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Healthy Snacks: हेल्थ के साथ स्वाद का भी रखना है ख्याल तो इन इवनिंग स्नैक्स के साथ जोड़ें नाता