Haryana Election: कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 13 नेताओं को निष्कासित कर दिया है.
27 September, 2024
Haryana Election: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 13 नेताओं को निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को रोकने के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निकाला जा रहा है. कांग्रेस के कई ऐसा नेता थे जो विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे.
पार्टी से निकाले गए ये नेता
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए इन 13 नेताओं पर कार्रवाई हुई. निष्कासित किए गए नेताओं में नरेश धांडे, प्रदीप गिल, सज्जन सिंह ढुल्ल, सुनीता बट्टन, राजीव मामूराम गोंदर, दयाल सिंह सिरोही, विजय जैन हैं. वहीं, इसमें दिलबाग सांडिल, अजीत फोगाट, अभिजीत सिंह, सतबीर रतेरा, नीटू मान और अनिता बडसीकरी को भी निष्कासित किया गया है.
टिकट न मिलने से थे नाराज
कांग्रेस के ये सभी नेता विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे. इसलिए इन नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. हालांकि, कुछ नेता कांग्रेस के ऐसे थे जिन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद अपना नाम वापस ले लिया था. इनमें कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता संपत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नलवा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया. वहीं, राम किशन फौजी ने भी बवानी खेड़ा सीट से अपना नाम वापस ले लिया. अंबाला शहर से पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने से अपना नाम वापस ले लिया.
यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन ने झारखंड के किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 400 करोड़ रुपये का कृषि कर्ज किया माफ