Happy New Year 2025: दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप पर हो चुका है, क्योंकि यह द्विप भारत से 7.30 घंटे आगे है. न्यूजीलैंड में लोगों ने नया साल मना लिया.
Happy New Year 2025: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है. साल 2024 को अलविदा कहने और साल 2025 का स्वागत करने के लिए लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. नए साल का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. लोग अतीत को पीछे छोड़ने और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदों को लिए नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दुनिया में सबसे पहले नए साल 2025 का आगाज किरीटीमाटी द्वीप पर हो चुका है, क्योंकि यह द्विप भारत से 7.30 घंटे आगे है. न्यूजीलैंड की जनता ने भी साल 2025 का जोरदार स्वागत कर लिया है. बता दें कि भारत से पहले कुल 41 देश नया साल मनाते हैं.
आतिशबाजी और जश्न
ऑस्ट्रेलिया में नया साल सिडनी में 2025 के नए साल के जश्न के दौरान सिडनी हार्बर ब्रिज और सिडनी ओपेरा हाउस के ऊपर आधी रात को आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा.
यह भी पढ़ें: Indian Foreign Policy In 2025: नए साल में कैसी होगी भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’?
न्यूजीलैंड में लाइट शो और आतिशबाजी देखने को मिला. जैसे ही घड़ी में 12 बजा वैसे ही ऑकलैंड के लोग दुनिया के पहले देशों में से एक के रूप में नए साल का स्वागत करने वाले बन गए.
Light show and fireworks in Auckland, as the clock strikes midnight and New Zealand ushers in the New Year as one of the first countries in the world to enter 2025
— The New Region (@thenewregion) December 31, 2024
📽️: AP pic.twitter.com/RBJSscbQrr
नए साल की पूर्व संध्या पर हरिद्वार के परमार्थ निकेतन में आरती की गई.
VIDEO | Aarti being performed at Parmarth Niketan in Haridwar on New Year's eve.#NewYear2025
— Press Trust of India (@PTI_News) December 31, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/32sR1Zflvf
दुबई नए साल 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. देखें बुर्ज खलीफा का दृश्य.
VIDEO | Dubai is all set to welcome #NewYear2025. Visuals from Burj Khalifa.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 31, 2024
Source: Third Party
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/7tr1G2HIDB
यह भी पढ़ें: नए साल में छोटी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट्स का एलान, जानें स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram