Home Latest New Year Guidelines: दिल्ली-NCR में नए साल को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें पूरी डिटेल

New Year Guidelines: दिल्ली-NCR में नए साल को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें पूरी डिटेल

by Live Times
0 comment
New Year Guidelines: नए साल को लेकर देश की राजधानी दिल्ली खुशी में झूम रही है. इस बीच न्यू ईयर से पहले प्रशासन ने कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं.

New Year Guidelines: नए साल को लेकर देश की राजधानी दिल्ली खुशी में झूम रही है. इस बीच न्यू ईयर से पहले प्रशासन ने कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं.

New Year Guidelines: नए साल को लेकर दिल्ली वासियों ने तैयारी पूरी कर ली है. देशभर में आज शाम से नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने नए साल के पहले कड़े सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है.

पुलिस बल की बढ़ाई गई तैनाती

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है. इसे लेकर पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी राष्ट्रीय राजधानी यहां राजस्थान के भी करीब है और इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जाते हैं.

हर जगह दिखेगा नए साल का जश्न

पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा कि विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल, भोजनालयों और पार्कों में बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है. कनॉट प्लेस,कनॉट सर्कस, खान मार्केट, द ललित, इंपीरियल, पार्क, रॉयल प्लाजा, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, ताज महल, ताज विवांता, मेट्रोपॉलिटन, क्लैरिजेस, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्य एवं ताज पैलेस, इंडिया गेट, ‘सी’ हेक्सागन और कर्तव्य पथ समेत मंदिरों और गुरुद्वारों समेत 5 सितारा होटलों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.

दो जोन में बांटी गई व्यवस्था

नए साल की सुरक्षा को लेकर DCP ने बताया कि सुरक्षा दो जोन में बांटी गई व्यवस्था है. उन्होंने आगे कहा कि जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 की ओर से की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड और तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-2 करेंगे. वहां चार एसीपी, 23 निरीक्षक, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात की जाएगी. पुलिस ने बताया कि दो एंबुलेंस वैन, दमकल की दो गाड़ियां, जेल वैन दो, बम निरोधक दस्ते की दो टीम, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एसडब्ल्यूएटी की दो टीम, पराक्रम वाहनों की तीन टीम, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल गश्ती दल, 43 पैदल गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन जांच दल, सादे कपड़ों में सात निगरानी दल और 5 गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे.

रूट डायवर्जन से हो सकती है परेशानी

पुलिस की मानें तो 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा और रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर 7 एसीपी, 38 निरीक्षक, 329 उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक, 161 महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

नोएडा में भी कड़ी होगी ट्रैफिक व्‍यवस्‍था

नोएडा में भी आज शाम से नए साल का जश्‍न शरू हो जाएगा. यहां बता दें कि नोएडा पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर दी है. सेक्टर-18, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काइवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल, वेनिस इत्यादि मॉल, बाजारों पर यातायात व्यवस्था और डायवर्जन किया जाएगा.

नोएडा सेक्टर-18 में दोपहर 3 बजे से ही डायवर्जन लागू हो जाएगा. यहां आने वाले लोगों को अपनी गाड़ियों को मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करना होगा.

यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह का BJP पर आरोप, कहा- मेरी पत्नी का वोट काटने का दिया आवेदन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00