Home National बिहार में सफर होगा आसान, बनेगा ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर

बिहार में सफर होगा आसान, बनेगा ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Patna-Ara-Sasaram Corridor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बिहार में पटना से सासाराम (120.10 किमी) तक 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बिहार में पटना से सासाराम (120.10 किमी) तक 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल पूंजी लागत 3,712.40 करोड़ रुपये होगी.

बढ़ती भीड़भाड़ को कम करने के लिए एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के साथ-साथ मौजूदा ब्राउनफील्ड राजमार्ग के 10.6 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे आरा, ग्रहिनी, पीरो, बिक्रमगंज, मोकर और सासाराम जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को लिए यातायात सुगम होगा. परियोजना NH-19, NH-319, NH-922, NH-131G और NH-120 सहित प्रमुख परिवहन गलियारों के साथ एकीकृत है, जो औरंगाबाद, कैमूर और पटना को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

पटना, लखनऊ, वाराणसी और रांची जाना होगा आसान

इसके अतिरिक्त यह परियोजना 02 हवाई अड्डों (पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और आगामी बिहिता हवाई अड्डे), 04 प्रमुख रेलवे स्टेशनों (सासाराम, आरा, दानापुर, पटना) और 01 अंतर्देशीय जल टर्मिनल (पटना) को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और पटना रिंग रोड तक सीधी पहुंच को बढ़ाएगी, जिससे माल और यात्रियों की तेज़ आवाजाही की सुविधा होगी. पूरा होने पर पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे लखनऊ, पटना, रांची और वाराणसी के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

यह परियोजना सरकार के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो बिहार में रोज़गार पैदा करते हुए बुनियादी ढांचे को बढ़ाती है और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है. इस परियोजना से 48 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन होगा तथा पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास, प्रगति और समृद्धि के नए रास्ते खुलेंगे.

ये भी पढ़ेंः UP: उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर भर्ती, दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर के 28,138 पदों के लिए तैयारी शुरू

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00