Bihar Special Train : रेलवे ने 6 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इतना ही नहीं सौ से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है.
Bihar Special Train : दीपावली और छठ पूजा के दौरान अपने शहर से दूर रह रहे लोगों को घर आने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि उन्हें टिकट नहीं मिल पाता है. ऐसे में रेलवे ने 6 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इतना ही नहीं सौ से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है.
1 करोड़ से अधिक यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 108 ट्रेनों में जनरल कोच के डिब्बे जोड़े गए हैं ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सफर करने का अवसर मिल सके. इसके साथ ही त्योहारों के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 12,500 डिब्बों को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को दीपावली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी.
जानिए कब से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
कई रेल मार्गों विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाले मार्गों पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान भारी भीड़ होती है. रेल मंत्री ने कहा कि इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जो पिछले साल 4,429 थी. बता दें कि इससे पहले 25 सितंबर को आनंद विहार से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही गई थी. सभी स्पेशल ट्रेनें 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी. मालूम हो कि इस साल दुर्गा पूजा 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है तो दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा इस साल 7 और 8 नवंबर को होगा.
यह भी पढ़ें : MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी AAP, मनीष सिसोदिया ने किया बड़ा एलान