Mohali: पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढहने के दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है. इस दौरान एक युवती की मौत की खबर सामने आई है.
Mohali: पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में ढही चार मंजिला इमारत के बचाव अभियान के तहत रविवार को भी मलबा हटाने का काम जारी है. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि हादसे में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 20 साल की महिला की मलबे से बाहर निकाले जाने के बाद मौत हो गई. NDRF की टीम राहत बचाव अभियान में जुटी है. पुलिस ने मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है.
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों की मानें तो हादसे का शिकार हुई बिल्डिंग के साथ ही दूसरी बिल्डिंग में भी काम चल रहा था. खुदाई के चलते यह हादसा हुआ. हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है और मलबा निकाला जा रहा है. यहां बता दें कि जिस समय बिल्डिंग गिरी, उस समय जिम खुला हुआ था.
डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी
एक्टिंग डिप्टी कमिश्नर विराज एस. तिड़के ने कहा कि ठियोग की रहने वाली दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, दृष्टि ने दम तोड़ दिया. एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. इसके मलबे में कम से कम 5 लोग फंस गए. वहीं, मोहाली के ASP दीपक पारीक ने कहा कि पुलिस ने इमारत के मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (NDRF) की एक टीम अभियान चला रही है.
मेडिकल टीमों की तैनात
एक्टिंग डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि किसी को भी अगर लगता है कि मलबे में उनके परिवार के सदस्य फंसे हो सकते हैं, तो वे जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 0172-2219506 पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों, जैसे सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज के भीतर संलग्न), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को घायलों के इलाज के लिए अलर्ट पर रखा है. उन्होंने आगे कहा कि NDRF और सेना के लाए गए उपकरणों के अलावा, बचावकर्मियों को जरूरी उपकरण और मशीनरी उपलब्ध कराई गई है. मौके पर मौजूद DGP गौरव यादव ने कहा कि पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात है.
मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
इस हादसे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया है. पोस्ट में उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि घटना के जिम्मेदार लोगों को परिणाम भुगदना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं और प्रार्थना करता हूं कि कोई जनहानि न हो.
यह भी पढ़ें: MP News: दिव्यांगों को सम्मानजनक जिंदगी जीने का हौसला दे रही ग्वालियर की ये दुकान