Ghaziabad Girl Saba Haider: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मूल निवासी सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत दर्ज की है.
Ghaziabad Girl Saba Haider: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उनके साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मूल निवासी सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत दर्ज की है. ऐसा कर उन्होंने अमेरिका में भारत का नाम रोशन कर दिया है.
देश के लिए बहुत बड़ी कामयाबी
शादी के बाद सबा हैदर गाजियाबाद से आकर अमेरिका में बस गई थीं. उनकी जीत से न केवल उनका परिवार उनके पड़ोसी भी खुश हैं. गाजियाबाद के लोगों का कहना है कि वो इसे देश की कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबा हैदर ने साबित कर दिया है कि जज्बे से किसी भी चुनौती को मात दी जा सकती है.
योगा ट्रेनर थी सबा हैदर
सबा हैदर अमेरिका में योगा ट्रेनर थी, लेकिन सामाजिक कार्यों में उनकी शुरू से ही रूचि थी और उनकी यही रूचि उन्हें राजनीति में लेकर आ गई. हालांकि, पिछले दो चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और अपने तीसरे प्रयास में सबा हैदर ड्यूपेज काउंटी से चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया.
कहां है सबा का ससुराल
सबा हैदर ने रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8500 वोटों से हराकर जीत अपने नाम कर लिया. बता दें कि सबा हैदर का ससुराल बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद में है और उनका मायका गाजियाबाद में है. सबा हैदर के पिता जल निगम से रिटायर इंजीनियर हैं.
गोल्ड मेडलिस्ट हैं सबा
सबा हैदर ने गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है. राम चमेली देवी गर्ल्स कॉलेज से उन्होंने बीएससी किया. सबा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्ड लाइफ में एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. शादी के बाद सबा अपने पति के साथ शिकागो आ गई. यहां वो पिछले 15 सालों से लोगों को योगा सिखा रही थी.
परिवार के लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार
सबा की सफलता सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि गाजियाबाद में उनके परिवार, दोस्तों और समुदाय के लिए उत्सव की तरह है. अमेरिका में सबा की जीत से परिवार का सीना गर्व से और चौड़ा हो गया है. सबा अमेरिका के शिकागो में रहती हैं. अब परिवार उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ें : BJP Manifesto : महाराष्ट्र में अमित शाह ने घोषणा पत्र किया जारी, संकल्प पत्र में क्या है खास ?