Gautam Adani Group: राहुल गांधी ने कहा है कि अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि BJP उन्हें बचा रही है.
Gautam Adani Group: भारतीय दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी को लेकर एक बार फिर से मुद्दा गरमा गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बहुत बड़ी मांग कर दी है.
राहुल गांधी ने कहा है कि अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में BJP की अगुवाई वाली NDA सरकार गौतम अदाणी को बचा रही है.
लोकसभा में भी राहुल गांधी ने उठाई मांग
दरअसल, बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई शुरू हुई. इसी दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गौतम अदाणी को गिरफ्तार करने की मांग कर दी.
उन्होंने कहा कि गौतम अदाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें छोटे-मोटे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. क्या आपको लगता है कि गौतम अदाणी अमेरिकी अदालत के अभियोग को स्वीकार करेंगे.
बता दें कि इससे पहले लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि जब देश में सैकड़ों लोगों को छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जाता है, तो गौतम अदाणी जेल में क्यों नहीं हैं?
पत्रकारों ने जब अदाणी ग्रुप की ओर से आरोपों को खारिज किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह आरोपों से इन्कार करेंगे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: NADA ने बजरंग पुनिया को 4 साल के लिए किया सस्पेंड, क्या कुश्ती में कर सकते हैं वापसी?
2200 करोड़ रुपए की रिश्वत का मामला
बता दें कि बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित फेडरल कोर्ट ने भारतीय दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी समेत 8 लोगों पर धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए हैं.
इन आरोपों पर अदाणी ग्रुप ने बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया था. अदाणी ग्रुप ने आधारहीन बताते हुए कहा था कि अदाणी ग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के आरोप निराधार हैं.
अदाणी ग्रुप इन सभी आरोपों का पूरी तरह से खंडन करती है. बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने अपने आरोप में कहा है कि अदाणी ग्रुप ने देश में सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए कई अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर यानी करीब 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी या देने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: टॉप लीडर्स का सफाया या US का दबाव, जानें क्यों लड़ाई खत्म करने के लिए मान गया हिज्बुल्लाह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram