Gangster Chhota Rajan: Jaya Shetty Murder Case में 30 मई को विशेष MACOCA कोर्ट ने उसे कुछ अन्य साथियों के साथ दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
Gangster Chhota Rajan: गैंगस्टर छोटा राजन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने गैंगस्टर छोटा राजन को बड़ी राहत दी है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने होटल व्यवसायी जया शेट्टी (Jaya Shetty Murder Case 2001) की हत्या के मामले में छोटा राजन को जमानत दे दी है.
बता दें कि 30 मई को विशेष MACOCA (Maharashtra Control of Organised Crime Act) कोर्ट ने उसे कुछ अन्य साथियों के साथ दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
अब उसकी आजीवन कारावास की सजा को भी रद्द कर दिया है. बता दें कि यह छोटा राजन की दूसरी आजीवन कारावास की सजा थी.
Gangster Chhota Rajan की आजीवन कारावास की सजा भी रद्द
जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ ने बुधवार (23 अक्टूबर) को गैंगस्टर छोटा राजन की जमानत याचिका मंजूर कर ली.
वहीं, विशेष विशेष MACOCA कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर निर्णय होने तक छोटा राजन की आजीवन कारावास की सजा भी निलंबित कर दी.
छोटा राजन को एक लाख के मुचलके पर हाई कोर्ट से जमानत मिली है. बता दें कि 4 मई 2001 को मुंबई के गामदेवी स्थित गोल्डन क्राउन होटल की मालकिन जया शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
दरअसल, जया शेट्टी से छोटा राजन गिरोह रंगदारी मांग रहा था. उनके मना करने पर छोटा राजन गिरोह के दो कथित गुर्गों ने जया शेट्टी को उनके ही होटल की पहली मंजिल पर गोली मारकर हत्या कर दी.
इसी मामले में मिली सजा के खिलाफ छोटा राजन ने बाम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी.
यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने आतंकी हमले के बाद फैलाई अफवाह! जम्मू-कश्मीर पुलिस को देना पड़ा जवाब
25 अक्टूबर 2015 को हुआ था गिरफ्तार
पुलिस को जांच में इस बात की जानकारी मिली थी जया शेट्टी को छोटा राजन के करीबी हेमंत पुजारी ने फोन कर धमकी दी थी.
50 करोड़ की रंगदारी मांगने की धमकी पर जया शेट्टी को पुलिस की ओर सुरक्षा भी दी गई थी. हालांकि, हत्या से दो महीने पहले जया शेट्टी के अनुरोध पर सुरक्षा वापस ले ली गई और बाद में हत्या हो गई.
बता दें कि छोटा राजन कई बार पुलिस को चकमा दे चुका है. बाद में एक फोन कॉल के जरिए वह आस्ट्रेलिया में ट्रेस किया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि वह आस्ट्रेलिया से बाली जा रहा है.
इसके बाद छोटा राजन का प्लेन जैसे ही 25 अक्टूबर 2015 को बाली पहुंचा, उसे खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया और भारत लेकर पहुंच गए.
इसके बाद उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई और तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें: Bahraich Violence: ‘बहराइच हिंसा BJP का रचा षड्यंत्र’, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप