Home Latest Future of War: मशीनों से लड़ेंगे इंसान, साइबरस्पेस में होंगे युद्ध! जानें कैसी होगी भविष्य की लड़ाई

Future of War: मशीनों से लड़ेंगे इंसान, साइबरस्पेस में होंगे युद्ध! जानें कैसी होगी भविष्य की लड़ाई

by Divyansh Sharma
0 comment
Future of War Humans will fight machine CDS Anil Chauhan big statement

Future of War: CDS अनिल चौहान ने युद्ध की बदलती प्रकृति पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लड़ाई मशीन और इंसान के बीच होगी.

Future of War: पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है. नई-नई टेक्नोलॉजी से नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. रोबोट, ड्रोन और AI की मदद युद्ध में भी ली जा रही है.

ऐसे में एक नई आशंका पैदा हो गई है, जो किसी को भी हैरान कर सकती है. यह आशंका है मशीनों और मनुष्यों के बीच भविष्य में होने वाली लड़ाई.

मशीनों और मनुष्यों के बीच लड़ाई सिर्फ फिल्मों में देखने को मिली हैं. इस पर CDS यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने बहुत बड़ी बात कही है.

दो मशीनों के बीच होगी भविष्य की लड़ाई

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में स्थित मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन-विश्लेषण संस्थान में एक संवाद सत्र आयोजित किया गया. इस संवाद सत्र में CDS अनिल चौहान ने कई मुद्दों पर चर्चा की.

उन्होंने युद्ध की बदलती प्रकृति पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लड़ाई हमेशा इंसानों के बीच होती रही है, लेकिन अब दुनिया एक ऐसे युग में प्रवेश करने जा रही है, जिसमें यह लड़ाई मशीन और इंसान के बीच होगी.

उन्होंने आगे कहा कि बाद में युद्ध केवल मशीनों के बीच हो सकती है. उन्होंने कहा कि युद्धकला का विकास हो रहा है. इसलिए लड़ाई हमेशा एक मनुष्य और एक मनुष्य के बीच ही होती है. ॉ

उन्होंने कहा कि युद्ध में इंसान अच्छी तरह के हथियारों से लैस हो सकता है और किसी भारी प्लेटफॉर्म पर सवार हो सकता है, लेकिन पहले युद्ध में घोड़ा-हाथी होते थे.

यह भी पढ़ें: Al-Qaeda रच रहा देश में आतंकी हमले की साजिश! NIA को मिले सबूत, क्या है बांग्लादेश कनेक्शन

रोबोटिक्स के भविष्य पर दिया बड़ा बयान

CDS अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध की स्थिति बदल गई है. अब घोड़ा-हाथी की जगह हेलीकॉप्टर जैसे बड़े विमान पर सवार होता है, लेकिन लड़ाई हमेशा दो मनुष्यों के बीच ही होती रही है.

उन्होंने आगे कहा कि अब हम एक ऐसे युग में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसमें लड़ाई मशीन और मनुष्य के बीच होगी. वह पूरी तरह से स्वतंत्र होगी. उन्होंने आगे कहा कि कल मशीनों और मशीनों के बीच भी यही लड़ाई हो सकती है.

इसे युद्ध का एक बड़ा अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं रोबोटिक्स के कारण यह भविष्य देख रहा हूं. इसके बाद उन्होंने अंतरिक्ष और साइबरस्पेस जैसे क्षेत्रों के बारे में भी बात की.

उन्होंने अंतरिक्ष और साइबरस्पेस को भविष्य के युद्धों के प्रमुख बताते हुए कहा कि यह सभी हवा, जमीन और पानी जैसे पारंपरिक युद्ध क्षेत्रों से अलग होंगे.

यह भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की टीम में किन्हें मिली जगह, देखें यूएस प्रशासन की नई लिस्ट

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00