Future Of INDIA Bloc: I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल दलों के नेताओं ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद टेंशन बढ़ाने वाले बयान दिए हैं.
Future Of INDIA Bloc: दिल्ली में चुनावी नतीजे आ चुके हैं और BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में NDA ने 27 साल सत्ता में वापसी कर ली है. इस जीत के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं. साथ ही I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल दलों के नेताओं ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद टेंशन बढ़ाने वाले बयान दिए हैं.
I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं ने जताई नाराजगी
दिल्ली चुनाव नतीजों I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल JMM यानि झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने सीधे तौर पर दिल्ली में हार के लिए AAP यानि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में रहते हुए भी AAP ने कांग्रेस को दरकिनार कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.
पार्टी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि AAP की वजह से ही कांग्रेस को दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ना पड़ा और आपसी फूट का फायदा सीधे BJP को मिला. उन्होंने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में JMM, कांग्रेस और RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल ने मिलकर चुनाव लड़ा और सरकार बनाई. RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने भी कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन टूटने का बड़ा असर हुआ है.
दूसरी ओर CPI-M यानि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और दिल्ली में BJP की जीत में मदद करने का आरोप लगाया. वहीं, IUML यानि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने एक साथ चुनाव लड़ने पर जोर दिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हार को एक सबक बताया है. ऐसे में I.N.D.I.A. गठबंधन के अंदर घमासान मच चुका है. हालांकि, कुछ नेताओं ने I.N.D.I.A. गठबंधन के बने रहने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: साल के पहले 40 दिनों में 86 नक्सली ढेर, जानें कब-कब टूटी छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की कमर
8 राज्यों में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार
वहीं, दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद देश का राजनीतिक नक्शा भी पूरी तरह से बदल चुका है. 19 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में NDA की सरकार है. इनमें से 15 राज्यों में खुद BJP खुद लीड कर रही है. देश के 5 बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु में से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में NDA का कब्जा है.
पूर्वोत्तर के 7 में से 6 राज्यों में भी NDA की ही सरकार है. पहाड़ी राज्यों में से एक उत्तराखंड में भी BJP की सरकार बन चुकी है. दक्षिण भारत में केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु को छोड़कर आंध्र प्रदेश में NDA के सहयोगी का कब्जा है.
इसके अलावा दिल्ली में हार के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन के पास सिर्फ कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में सत्ता बची है. इन राज्यों में I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगी दलों ने भी गठबंधन पर सवाल उठाए हैं. ऐसे में I.N.D.I.A. ब्लॉक के भविष्य पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. वहीं, NDA के नेता इस I.N.D.I.A. ब्लॉक में छिड़े सियासी घमासान पर चुटकी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जीत के बाद NDA में बढ़ा BJP का कद, बिहार में बढ़ी टेंशन! कैसे बदलेंगे समीकरण?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram