GN Saibaba Passed Away: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का शनिवार को निधन हो गया.
GN Saibaba Passed Away: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का शनिवार को निधन हो गया. हैदराबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पैंक्रियाज में पथरी की शिकायत के बाद करीब 10 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में उनका इलाज चल रहा था. शनिवार रात को उनकी मौत हो गई.
UAPA के तहत ठहराया था दोषी
बता दें कि जीएन साईबाबा को गैरकानूनी गतिविधियां कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था. इतना नहीं उनपर यह आरोप था कि उनका संबंध माओवादी संगठनों से था. महाराष्ट्र की गढ़चिरौली कोर्ट ने साल 2017 में उन्हें दोषी ठहराया था. जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. साल 2022 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया था, लेकिन फिर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बेला त्रिवेदी की विशेष बेंच ने हाईकोर्ट के फैसले को बदल दिया.
इसी साल हाईकोर्ट ने किया था रिहा
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच इसी साल उन्हें एक बार फिर रिहा कर दिया था. मार्च 2024 तक वो जेल में ही बंद थे. कोर्ट का कहना था कि इंटरनेट से कम्यूनिस्ट या नक्सल साहित्य डाउनलोड करना और किसी विचारधारा का समर्थक होना UAPA अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. हालांकि हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने फिर से सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था.
यह भी पढ़ें : बिहार की धरती से है बाबा सिद्दीकी का खास नाता, बड़े-बड़े सुपरस्टार आते थे घर