Manmohan Singh Last Rites : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट में ले जाया गया. जहां उनको विदेश गणमान्यों समेत भारत के वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
Manmohan Singh Last Rites : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को निगमबोध घाट पर विदेशी गणमान्यों समेत भारत के वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल मौजूद रहे. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए.
CDS ने दी पुष्पांजलि अर्पित
वहीं, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ सुबह 11:30 बजे श्मशान घाट में पहुंचा और उसके बाद वहां उनकी तीनों बेटियों ने अंतिम संस्कार किया. वहीं, तिरंगे में लिपटे फूले से सजे ताबूत को एक ऊंचे मंच पर रखा गया और वहां पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा AICC मुख्यालय से शुरू हुई.
उम्र की जटिलताओं के कारण निधन हुआ
मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को पहले सुबह करीब 9 बजे AICC मुख्यालय ले जाया गया और वहां एक घंटे तक पार्थिव शरी को रखा गया जहां पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पूर्व पीएम की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी एक बेटी ने भी पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात दिल्ली के AIIMS में उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में देश भर में 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है, इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
यह भी पढ़ें- Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट पर बेटी ने दी मुखाग्नि, अनंत यात्रा पर मनमोहन सिंह