Cyclone Fengal: पुदुचेरी में चक्रवात फेंजल की वजह से हुई भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई है. इसकी वजह से वहां पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
Cyclone Fengal: तमिलनाडु के पुदुचेरी जिले में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच पुदुचेरी में तबाही के चलते निजी और सरकारी स्कूलों के साथ कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी गई है. बारिश की वजह से कई इलाकों में तो हालात इतने गंभीर है कि सेना को राहत बचाव अभियान शुरू करना पड़ा. सरकार बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है. इस संबंध में केंद्र सरकार से भी राहत मांगी जाएगी.
उफानों पर नदियां
मालात्तर नदी उफान पर है, जिससे सड़कें पानी में डूब गई है और ट्रैफिक ठप हो गया है. आस-पास की सभी झीलें और तालाब भी उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों के घरों में बारिश का पानी भर गया है. मालात्तर नदी के बढ़ते पानी की वजह से कोंगमपट्टू, पांडासोजानल्लूर, वडुगुप्पम, मनामेदु और करैयाम्बुथुर सहित कई गांव डूब गए हैं.
शिक्षा मंत्री ए नमाचिवायम का बयान
पुदुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमाचिवायम ने बाढ़ पर बात करते हुए कहा कि चक्रवात फेंगल की वजह से भारी बारिश हो रही है. बारिश और बाढ़ के चलते सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की कर दी गई है. इस बीच, पुदुचेरी सरकार ने चक्रवात फेंगल से प्रभावित सभी राशनकार्ड धारकों को 5,000 रुपये की राहत सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, भारी वर्षा के कारण पुदुचेरी राज्य में 10,000 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई. प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 30,000 रुपये देने का फैसला किया है. चक्रवात फेंगल ने पुदुचेरी और तमिलनाडु में तबाही मचा दी है. हाल ही में आई बाढ़ से 50 नाव क्षतिग्रस्त हो गईं. सरकार ने उनकी मरम्मत के लिए 10,000 रुपये के राहत पैकेज की भी घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में AQI 300 के पार