Flight Bomb Threat: रविवार को 24 भारतीय विमानों को धमकी देने का मामला सामने आया है. इसमें इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह उड़ानों को धमकियां मिली हैं.
Flight Bomb Threat: भारतीय विमानन कंपनियों को बम की धमकी देने का मामला थम नहीं रहा है. इसी क्रम में रविवार को 24 भारतीय विमानों को धमकी देने का मामला सामने आया है.
इसमें एअर इंडिया (Air India), विस्तारा (Vistara), इंडिगो (IndiGo) और अकासा (Akasa Air)की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शामिल हैं. रविवार को इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह उड़ानों को धमकियां मिली हैं.
Flight Bomb Threat: सख्त नियम होंगे लागू
न्यूज एजेंसी PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को भारतीय एयरलाइंस की 24 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
इस सप्ताह अब तक 90 से अधिक भारतीय विमानों को उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. जांच में लगभग सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं.
एयरलाइन्स कंपनियों को सोशल मीडिया के माध्यम से बम की धमकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी एक्शन मोड में हैं.
इसे लेकर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने शनिवार को भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों के कई प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की योजना पर बातचीत की.
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी एयरलाइनों को बम की झूठी धमकी देने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त नियमों को जल्द लागू करने की योजना बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Flight Bomb Threat: बम से उड़ाने की धमकी और करोड़ों रुपये स्वाहा, अब तक कितना हुआ नुकसान?
एक्शन मोड में गृह मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस तरह की धमकी देने वालों की पहचान कर उन्हें नो-फ्लाई सूची में डालने की भी तैयारी कर रहा है.
गृह मंत्रालय भी इस मामले में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के अलावा जांच एजेंसियों और CISF, NIA और IB से भी रिपोर्ट देने को कहा है.
दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने शनिवार को विमानन नियामक (Aviation regulator) DGCA के प्रमुख विक्रम देव दत्त को हटा कर कोयला सचिव नियुक्त किया है.
बता दें कि शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को धमकी देने का मामला सामने आया था. इन धमकियों की वजह से विमानन कंपनियों को करोड़ों की चपत लग रही है. इसकी वजह हर दिन यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Flight Bomb Threat: बम की धमकी से फिर दहले यात्री! अब तक 20 विमानों को बनाया निशाना