बिहार, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र और केरल में अग्निशमन सेवा को और सुदृढ़ किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 1,604.39 करोड़ जारी किया है.
NEW DELHI: बिहार,गुजरात, झारखंड,महाराष्ट्र और केरल में अग्निशमन सेवा को और सुदृढ़ किया जाएगा.इसके लिए सरकार ने 1,604.39 करोड़ जारी किया है. इन राज्यों में संसाधनों की कमी से आग लगने की घटनाओं से काफी नुकसान होता था. इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति ने सिक्किम में आपदा से उबरने और पुनर्निर्माण तथा पांच राज्यों में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
भारत में आपदा जोखिम को न्यूनतम करने और आपदाओं के दौरान जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उच्च-स्तरीय समिति ने राज्यों में अग्निशमन सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण योजना के तहत बिहार, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र और केरल के लिए 1,604.39 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
सिक्किम को 555.70 करोड़ की वित्तीय सहायता
समिति ने बिहार के लिए 340.90 करोड़ रुपए, गुजरात के लिए 339.18 करोड़ रुपए, झारखंड के लिए 147.97 करोड़ रुपए, केरल के लिए 162.25 करोड़ रुपए और महाराष्ट्र के लिए 614.09 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है, जो राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (NDRF) के तहत वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त उच्च-स्तरीय समिति ने राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (NDRF) के तहत सिक्किम को 555.70 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मंजूर की है.
यह सहायता अक्टूबर 2023 में तीस्ता नदी बेसिन के नीचे के क्षेत्रों में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों में आपदा से उबरने और पुनर्निर्माण के लिए प्रदान की जाएगी. मौजूदा वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार ने राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के तहत 28 राज्यों को 19,074.80 करोड़ रुपए और राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDMF) के तहत 16 राज्यों को 3,229.35 करोड़ रुपए जारी किए हैं.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान