Kathua Fire News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर में आग लगने से 6 लोगों की जान चली गई.
Kathua Fire News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. इस दौरान एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने के वजह से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कठुआ के शिव नगर इलाके में एक घर में जिस समय आग लगी उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे.आग लगने की वजह से घर के अंदर धुआं भर गया जिसके वजह से यह हादसा हुआ.
कब हुआ हादसा?
अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 2.30 बजे के करीब जब लोगों ने आग देखी तो वे तुरंत वहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि उस घर में रहने वाले लोगों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो नाबालिगों समेत 6 को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर ने बताई मौत की वजह
डॉक्टर ने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल लाया गया जिनमें से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि 4 का इलाज
किया जा रहा है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दम घुटने के वजह से उनकी मौत हुई. डॉक्टर ने बताया कि किसी के भी शरीर पर जलने के निशान नहीं हैं.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस की मानें तो मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में असिस्टेंट मैट्रन का पति, उनकी एक बेटी, और उनके भाई के दो बच्चे शामिल थे. इसके अलावा, उनकी एक और बेटी, एक बेटा और बहन का परिवार भी इस घटना का शिकार हुआ है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा ‘Election Commission’, वोटरों पर भी ध्यान