मोदी सरकार किसान सम्मान निधि की किस्त हर चार महीने पर जारी करती है. इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्तूबर 2024 को जारी की गई थी. इस तरह देखा जाए तो अगली यानि 19 वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है.
New Delhi : मोदी सरकार किसान सम्मान निधि की किस्त हर चार महीने पर जारी करती है. इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्तूबर 2024 को जारी की गई थी. इस तरह देखा जाए तो अगली यानि 19 वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है. हालांकि केंद्र सरकार ने एक नया नियम लागू कर दिया है. यदि किसान इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो वे 19वीं किस्त से वंचित भी हो सकते हैं. जानते हैं क्या है वो नया नियम.
ये है वो नियम
अगर किसान चाहते हैं कि उन्हें 19वीं किस्त का लाभ मिले तो इसके लिए उन्हें फॉर्मर रजिस्ट्री करवानी होगी। जो किसान इस काम को नहीं करवाएंगे, वे किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इस काम को किसान अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक करवा लें.
पहला तरीकाः फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए विभाग द्वारा वेबसाइट शुरू की गई है। जैसे, यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं तो आप इस आधिकारिक पोर्टल upfr.agristack.gov.in पर जाकर फॉर्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं. इस काम को करवाने के लिए आपका आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होता है,क्योंकि इस पर OTP आता है.
दूसरा तरीकाः अगर किसान ऑनलाइन इस काम को नहीं करवाना चाहते तो उनके पास ऑफलाइन का भी ऑप्शन है. फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी यानि कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं और यहां से इस काम को करवा सकते हैं.इसके लिए भी आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर चाहिए.
तीसरा तरीकाः अगर किसान ऑनलाइन पोर्टल के जरिए या अपने नजदीकी सीएससी यानि कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं करवाना चाहते, तो ऐसे में इस काम को करवाने के लिए किसानों के पास एक और विकल्प है। किसान फॉर्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक/लेखपाल/प्राविधिक सहायक (कृषि) से करवा सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हर साल 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है. इन पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. योजना के अंतर्गत अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी है और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है.
ये भी पढ़ेंः विकसित भारतः देश में बुलेट ट्रेन परियोजना में बड़ी उपलब्धि, महाराष्ट्र में पहला गर्डर बना