Farmers Protest: SKM नेता काका सिंह कोटरा ने शनिवार को बताया कि धरने पर बैठे किसान 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ी किसान महापंचायत आयोजित करेंगे.
Farmers Protest: केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने एक बार फिर से बहुत बड़ा एलान किया है. किसानों ने पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को किसान महापंचायत का आह्वान किया है. वहीं, दूसरी ओर SKM यानी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और KMM यामी किसान मजदूर मोर्चा ने पहले ही पंजाब बंद का आह्वान किया है.
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का 33वां दिन
SKM नेता काका सिंह कोटरा ने शनिवार को बताया कि हम 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ी किसान महापंचायत आयोजित करेंगे. इस महापंचायत में कई राज्यों के किसान शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर हैं. शनिवार को उनके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का 33वां दिन है.
किसानों कि ओर से ऐसे समय में महापंचायत का आह्वान किया गया, जब सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल नहीं भेजने पर पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाया है. इससे पहले SKM यानी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और KMM यामी किसान मजदूर मोर्चा की ओर से पहले ही 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया गया है.
यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर शुरू हुई ‘असली सियासत’, जानें क्यों विपक्षी नेताओं ने उठाए सवाल
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जारी किया संदेश
महापंचायत के दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि शनिवार को पंजाब सरकार को फटकार लगाने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने संभावना जताई थी कि हो सकता है कि अन्य किसान नेताओं ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने की अनुमति न दी हो. इस पर किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का एक वीडियो संदेश जारी किया.
आज सुप्रीम कोर्ट में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के मुद्दे पर हुई सुनवाई की कार्यवाही पर 33 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने स्वयं अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।#JusticeForDallewal #FarmersProtest pic.twitter.com/9slwBv1tj9
— Abhimanyu Kohar (@KoharAbhimanyu) December 28, 2024
संदेश में उन्होंने कहा कि मैं अनशन पर बैठा हूं. सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट किसने दी और अफवाह किसने फैलाई कि मुझे बंधक बनाकर रखा गया है, ऐसी बात कहां से आई? उन्होंने जोर देकर कहा कि इस देश के सात लाख किसानों ने कर्जे से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके हैं. उन किसानों को बचाना जरूरी है, इसलिए मैं यहां बैठा हूं. उन्होंने साफ किया कि वह किसी के दबाव में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद के सामने चला बुलडोजर, पुलिस ने किया भूमिपूजन, जानें क्या है वजह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram