Farmer Protest: किसानों का ‘जत्था’ अपनी मांगो को मनवाने के लिए दिल्ली कूच करेगा. बता दें कि इससे पहले जत्था 8 और 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ा था.
Farmer Protest: हरियाणा-पंजाब सीमा पर अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान एक बार फिर से शनिवार यानी 14 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली कूच करने वाले हैं. ऐसे में एक बार फिर से 101 किसानों का ‘जत्था’ अपनी मांगो को मनवाने के लिए दिल्ली कूच करेगा. बता दें कि इससे पहले जत्था 8 और 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ा था, लेकिन उन्हें हरियाणा पुलिस के जवानों ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया था. अब इस पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने भी बड़ा बयान दिया है.
कंक्रीट की दीवार और बिछाई गई सड़क पर कीलें
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को कहा कि 14 दिसंबर को हम दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. 101 लोग दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. उन्होंने बताया कि 11 तारीख को हमने दोनों मोर्चों की रैली की सफलता और आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शंभू बॉर्डर और देश भर में प्रार्थना सभा आयोजित की है.
साथ ही उन्होंने बताया कि 13 तारीख को हम इस विरोध के 10 महीने पूरे कर लेंगे. बता दें कि किसानों के मार्च के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा पुलिस की ओर से शंभू बॉर्डर पर किसानों को पहले ही रोकने के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग की है. वहीं, सड़क पर कीलें भी बिछाई गई हैं. इसके साथ कंक्रीट की दीवार भी बनाई गई है.
यह भी पढ़ें: दो लाख का इनामी, मानव तस्करी का सरगना, NIA और दिल्ली पुलिस ने 2500 km दूर से दबोचा
पीछे खदेड़ने के दागे गए थे आंसू गैस के गोले
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार यानी 8 और 6 दिसंबर को किसानों ने बैरिकेड्स को पार करने का प्रयास किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. पुलिस के जवानों ने भीड़ को पीछे खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. 6 दिसंबर को कुछ किसान घायल भी हो गए थे.
किसानों के मार्च को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अंबाला जिले के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवा 9 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. प्रशासन हर बार किसानों से पीछे हटने का आग्रह कर रहा है. इसी साल 13 फरवरी और 21 फरवरी को भी किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, लेकिन हरियाणा और पंजाब की सीमा बिंदुओं पर तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें दिल्ली की ओर बढ़ने से पहले ही रोक दिया था.
यह भी पढ़ें: छावनी बना फतेहपुर का एक कस्बा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानें क्या है नूरी मस्जिद से जुड़ा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram