Farmer Protest: 101 किसानों का एक ‘जत्था’ शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच करेगा. बता दें कि इससे पहले 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ा था
Farmer Protest: हरियाणा-पंजाब सीमा पर अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान एक बार फिर से रविवार को देश की राजधानी दिल्ली कूच करने वाले हैं. 101 किसानों का ‘जत्था’ शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच करेगा.
बता दें कि इससे पहले जत्था 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ा था, लेकिन उन्हें हरियाणा पुलिस के जवानों ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया था. इस पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने भी बड़ा बयान दिया है.
इससे पहले 16 किसान हुए थे घायल
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों के मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत के लिए केंद्र से कोई संदेश नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने फिर से दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण 16 किसान घायल हुए थे. घायलों में एक की सुनने की भी क्षमता चली गई है.
उन्होंने कहा कि SKM यानी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और KMM यानी किसान मजदूर मोर्चा ने पहले ही फैसला कर लिया है कि 101 किसानों का जत्था रविवार दोपहर को फिर से शांतिपूर्ण तरीके से देश की राजधानी दिल्ली की ओर मार्च करेगा. दूसरी ओर इसके लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार है. शंभू बॉर्डर पर निषेधाज्ञा लागू है. मार्च को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला मैसेज; राजस्थान से जुड़ रहे तार
अंबाला के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट बैन
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग की है. सड़क पर कीलें और कंक्रीट की दीवार भी बनाई गई है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को किसानों ने बैरिकेड्स को पार करने का प्रयास किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अंबाला जिले के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवा 9 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है. 6 दिसंबर को किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. इसके बाद किसान पंजाब में अपने विरोध स्थल पर वापस चले गए थे. बता दें कि इससे पहले 13 फरवरी और 21 फरवरी को भी दिल्ली की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, लेकिन सीमा बिंदुओं पर तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया था.
यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मुद्दे पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान! MVA से SP बाहर, जानें क्या है पूरा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram