Farmer Protest : अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल का भूख हड़ताल 36वें दिन में प्रवेश कर गया है.
Farmer Protest : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 36वें दिन भी जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट 31 दिसंबर को बीमार किसान नेता को इलाज मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किये गए उपायों की समीक्षा करेगा. पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक टीम ने 29 दिसंबर को 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को इलाज कराने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इससे इन्कार कर दिया. उन्हें डर था कि उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए बल प्रयोग किया जाएगा.
मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
किसान फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि वे अनशन जारी रहने के बावजूद इलाज स्वीकार करें.
पीठ ने टाली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के पंजाब सरकार के आदेश के अनुपालन पर सुनवाई 2 जनवरी तक के लिए टाल दी. किसान नेता डल्लेवाल पिछले 35 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की अवकाश पीठ ने मामले को 2 जनवरी के लिए आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कहा कि अदालत के 20 दिसंबर के आदेश के अनुपालन के लिए तीन दिन का और समय मांगने के लिए एक आवेदन दायर किया गया है.
यह भी पढ़ें: New Year Guidelines: दिल्ली-NCR में नए साल को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें पूरी डिटेल