Delhi Ganesh Demise: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दिल्ली गणेश का शनिवार देर रात को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया.
Delhi Ganesh Demise: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दिल्ली गणेश का शनिवार देर रात को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार थे. मिली जानकारी के अनुसार 80 साल की उम्र में शनिवार को रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. डेल्ही गणेश का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा.
बेटे महादेवन ने की पुष्टि
दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने उनके निधन की पुष्टि की है. अभिनेता दिल्ली गणेश 400 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है. दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे पिता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है.’
भारतीय वायु सेना में भी दी सेवा
दिल्ली गणेश ने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज निर्देशक के बालाचंदर की फिल्म पैटिना प्रवेशम से की थी. अभिनेता ने दक्षिण भारत नाटक सभा, एक थिएटर मंडली के सदस्य भी रह चुके थे. उन्होंने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में सेवा भी दी है. उन्होंने आखिरी बार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में काम किया है.
टीवी धारावाहिकों में भी किया काम
दिल्ली गणेश को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बहुमुखी अभिनेताओं में से एक माना जाता था. उन्होंने ज्यादातर कमल हासन की फिल्मों में काम किया. नायकन से लेकर इंडियन 2 फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं. व्वाई शानमुघी, तेनाली, माइकल मदना काम राजन और अपूर्व सगोधरगल जैसी फिल्मों को भी दर्शकों को काफी पसंद किया. इसके अलावा उन्होंने टीवी धारावाहिकों और लघु फिल्मों में भी काम किया था.
यह भी पढ़ें : किरने रिजिजू ने राहुल गांधी को बताया ‘अपरिपक्व’, कहा – कांग्रेस कभी भी आगे नहीं बढ़ सकती