जम्मू स्थित श्री माता वैष्णों देवी पवित्र तीर्थ स्थान है. यहां आने वाले श्रद्धालु मां का दर्शन कर निहाल हो जाते हैं. ऐसे में नई दिल्ली को कटरा (जम्मू) से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसने का फैसला हुआ है.
NEW DELHI: जम्मू स्थित श्री माता वैष्णों देवी पवित्र तीर्थ स्थान है. यहां आने वाले श्रद्धालु मां का दर्शन कर निहाल हो जाते हैं.ऐसे में नई दिल्ली को कटरा (जम्मू) से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसने का फैसला हुआ है. रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए लिया है. यात्रियों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.
जम्मू स्थित मां वैष्णों देवी के दर्शन को जाते समय ट्रेन में शाकाहारी भोजन ही मिलेगा. कई लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि पैंट्री में तो वेज और नान वेज दोनों तरह के भोजन बनते हैं. ऐसे में यात्रियों को यह डर सताता रहता है कि शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा या नहीं. लेकिन अब यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत ने शत्-प्रतिशत शाकाहारी भोजन का प्लान तैयार किया है.
रेलवे का प्रयास है कि पूरी यात्रा के दौरान शाकाहारी वातावरण बनाए रखा जाए. उधर, प्रयागराज महाकुंभ में बाबा जयगुरुदेव के संगतप्रेमियों ने लोगों को शाकाहार के प्रति जागरूक किया. मेले में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाथ उठाकर समर्थन दिया. रेलवे ने पैंट्री कार में भी ऐसे ही कर्मियों को नियुक्त करने का फैसला लिया है, जो शाकाहारी हों.
ये भी पढ़ेंः इन व्यंजनों से प्रसन्न होती हैं मां सरस्वती, वसंत पंचमी पर जरूर लगाएं 5 चीजों का भोग; पूरी होगी सारी…