EPFO Deadline For Higher Pension: 3.1 लाख पेंडिंग आवेदनों को देखते हुए EPFO ने कहा है कि ज्यादा पेंशन के लिए अब 31 जनवरी तक सारी डिटेल्स जमा कर सकते हैं.
EPFO Deadline For Higher Pension: EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए बहुत बड़ी राहत की जानकारी दी है. EPFO ने कहा है कि एम्पलाई ज्यादा पेंशन के लिए अब 31 जनवरी तक सारी डिटेल्स जमा कर सकते हैं. EPFO ने यह फैसला 3.1 लाख एम्पलाई के आवेदनों को देखते हुए लिया है. साथ ही इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी लॉन्च कर दी गई है.
15 जनवरी तक जानकारियां करनी होंगी अपडेट
दरअसल, भारत के श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि EPFO की ओर से एम्पलाईज को ज्यादा पेंशन देने के विकल्पों के सत्यापन में आवेदन जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बयान में बताया गया है कि समय सीमा को बढ़ाने के लिए एम्पलाईज और कई कंपनियों की ओर से आवेदन मिले हैं.
ऐसे में मंत्रालय ने कहा है कि एम्पलाईज को इन डिटेल्स को सबमिट करने के लिए 31 जनवरी, 2025 तक एक फाइनल मौका दिया जाएगा. इसके अलावा मंत्रालय ने एम्पलाईज से आग्रह किया है कि वह 4.66 लाख से अधिक पेंडिंग मामलों में 15 जनवरी, 2025 तक सभी जानकारियां अपडेट कर लें, जहां EPFO की ओर से जांचे गए आवेदनों के संबंध में अलग से जानकारी और स्पष्टीकरण मांगी गई है.
यह भी पढ़ें: 19 कूप, 36 पुरवे, 52 सराय और 68 तीर्थ… जानें संभल में क्यों मिलती है श्रद्धालुओं को पापों से मुक्ति
सुप्रीम कोर्ट ने साल 2022 में दिया था आदेश
बता दें कि साल 2022 में 4 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी किया था, जिसमें यह सुविधा पात्र पेंशनभोगियों को देने का निर्देश दिया गया था. इसे 26 फरवरी, 2023 को लॉन्च किया गया था. हालांकि, इसके लिए सिर्फ 3 मई, 2023 तक समय सीमा रखी गई थी. बाद में आवेदन दाखिल करने की सीमा को 26 जून तक बढ़ा दिया गया था.
कई मेंबर्स डिटेल्स भरने में दिक्कत होने की स्थिति में 15 दिनों का अंतिम अवसर भी दिया गया. 11 जुलाई, 2023 तक कुल 17.49 लाख आवेदन मिले थे. फिर से कई बार श्रम मंत्रालय ने हायर पेंशन के फॉर्म को भरने के लिए कई मौके दिए. हालांकि, इतने सारे विस्तार के बाद भी विकल्पों/संयुक्त विकल्पों के सत्यापन के लिए 3.1 लाख से अधिक आवेदन अभी भी एम्पलाईज के पास पेंडिंग हैं.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh की अलौकिक छटा को ऊंचाई से निहार सकेंगे श्रद्धालु, जानें क्या होने वाला है खास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram