गबन के आरोप में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक हितेश मेहता के घर पर शनिवार को EOW ने छापा मारा. छापा NL काम्प्लेक्स के आर्यावर्त सोसाइटी वाले घर पर पड़ा. इस दौरान उनके घर के बाहर काफी संख्या में मुंबई पुलिस तैनात थी.
MUMBAI: गबन के आरोप में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक हितेश मेहता के घर पर शनिवार को EOW ने छापा मारा.छापा NL काम्प्लेक्स के आर्यावर्त सोसाइटी वाले घर पर पड़ा. इस दौरान उनके घर के बाहर काफी संख्या में मुंबई पुलिस तैनात थी. छापे के दौरान घर के सदस्यों को न तो घर से बाहर जाने दिया जा रहा था और न ही किसी को अंदर आने की अनुमति दी जा रही थी. मालूम हो कि हितेश मेहता पर 122 करोड़ के गबन का आरोप है.
छापे के दौरान EOW ने हितेश मेहता को हिरासत में ले लिया है. मुंबई में 122 करोड़ के गबन के आरोप में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बड़े अफसरों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवर्षि घोष ने शुक्रवार को मध्य मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर 122 करोड़ के गबन के आरोप में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख व उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
एक अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले को शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( EOW) को स्थानांतरित कर दिया. शिकायत के अनुसार बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख हितेश मेहता ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक साजिश रची और बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव कार्यालयों की तिजोरियों में रखे पैसे से 122 करोड़ रुपये का गबन कर लिया. शिकायत के आधार पर मेहता और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (5) (लोक सेवकों, बैंकरों और भरोसेमंद पदों पर बैठे अन्य लोगों द्वारा आपराधिक विश्वासघात), 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक गबन केस में नया मोड़, महाप्रबंधक पर FIR, EOW ने शुरू की जांच