Bangladeshi Airlines : बांग्लादेश एयरलाइंस ने राजधानी ढाका से दुबई के लिए उड़ान भरी लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.
Bangladeshi Airlines : राजधानी से ढाका से दुबई की ओर जा रही बांग्लादेश एयरलाइंस (Bangladesh Airlines) की बुधवार को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसी बीच रास्ते में तकनीकी खराबी होने की वजह से नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई और विमान में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि प्लेन में 396 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. वहीं, नागपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आबिद रूही ने कहा कि ढाका से दुबई जा रही बांग्लादेश की एयरलाइंस की तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.
दूसरी फ्लाइट से किए यात्री रवाना
आबिद रूही ने कहा कि संपर्क साधने के बाद प्लेन की बाबा साहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और फ्लाइट में सवार यात्रियों को उतार लिया गया. इसके अलावा यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में बैठकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं, फ्लाइट खाली करने के बाद अधिकारियों ने तकनीकी स्तर पर प्लेन की गहनता के साथ जांच की गई. हालांकि, प्लेन में आग लगने या शॉर्ट सर्किट जैसा फॉल्ट अभी तक नहीं दिखाई दिया और इसके बाद राहत की सांस ली गई.
पहले भी हुई ऐसी घटना
वहीं, इससे पहले भी बांग्लादेश की चटगांव से शहर से दुबई जा रही 175 यात्रियों को लेकर अमेरिका-बांग्लादेश विमार को जुलाई 2024 में लैंडिंग गई कराई गई थी. इस मामले में उस वक्त वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इंजन में तकनीकी खराबी होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह घटना उस वक्त इंजन में खराबी आ गई थी. इसके बाद जांच के दौरान यात्रियों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े इसके लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कराई गई और उसमें बैठाकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में ‘रेखा गुप्ता’ लेंगी शपथ, ये 6 विधायक भी बनेंगे मंत्री!