Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच चुनाव आयोग बुधवार को तैयारियों की समीक्षा करेगा.
Delhi Assembly Election: अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग बुधवार को तैयारियों की समीक्षा करेगा. इस बाच मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में मतदाता सूची में संसोधन अभियान और चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
किस महीने में हो सकते हैं चुनाव?
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी के महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में कराएं जाएंगे. फिलहाल इसको लेकर अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया है. स्थानीय चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा निर्वाचन आयोग यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत करेगा. चुनाव कार्यक्रम तय करने से पहले आयोग अलग-अलग राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगा.
चुनाव आयोग से शिकायत
इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व में आप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा था. इस दौरान आयोग के अधिकारियों को अपने आरोपों के हक में 3000 पेजों के दस्तावेज सौंपे थे. प्रतिनिधिमंडल में सीएम आतिशी, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, जस्मीन शाह और रीना गुप्ता आदि मौजूद थे. दिल्ली विधानसभा में 70 सदस्य हैं. विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है और उससे पहले दिल्ली में चुनाव होने हैं.
वोटरों के नाम की होगी समीक्षा
चुनाव आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले वह वोटरों के नाम को लेकर भी समीक्षा करेगा. इसको लेकर पूर्व-मुख्यमंत्री करविंद केजरीवाल ने BJP के उपर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि BJP ने दिल्ली में लोगों के वोट कटवाकर एक नागरिक के रूप में मिले उनके अधिकारों को छीन रही है.
यह भी पढ़ें: One Nation-One Election: जानें कब होगा लोकसभा में विधेयक ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पेश?