Maharastra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ नारे पर जमकर तंज कसा.
18 November, 2024
Maharastra Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से दिए ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ नारे का जमकर मजाक बनाया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने पास रखी तिजोरी से दो पोस्टर निकालकर और दावा किया कि पीएम मोदी की तरफ से ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ नारे मतलब है कि मोदी-अडानी एक साथ रहे. उनका मानना है कि अडाणी को धारावी के पुनर्विकास परियोजना के माध्यम से 1 लाख करोड़ रुपये की भूमि हासिल करने के लिए मोदी सरकार मदद कर रही है.
लुटाई जा रही है देश की संपत्ति
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं BJP के ‘एक है तो सुरक्षित है’ नारे का असली मतलब बताने आया हूं. उन्होंने पोस्टर दिखाते हुए कहा कि अगर मोदी-शाह और अंबानी एक हैं तो वह सुरक्षित हैं. गांधी ने आरोप लगाया कि देश की प्रमुख संपत्तियां जिनमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट, बंदरगाह और प्राकृतिक संसाधनों को कुछ गिने चुने लोगों को दिए जा रहे हैं. किसी भी गाइडलाइन को फॉलो किए बिना अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों को सार्वजनिक संपत्तियां सौंपी जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में जाति जनगणना बहुत जरूरी है और इससे पता चलेगा कि किसके पास कितना संसाधन है.
पिछड़ों वर्गों दिलाएंगे इंसाफ
साथ ही जनगणना से पता चलेगा कि देश की सत्ता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की कितनी भागीदारी है. उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से केंद्र और राज्य सरकार सामाजिक कल्याण की योजना सटीक तरीके बनाकर लागू किया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधाराओं को लड़ाई है जहां एक तरफ I.N.D.I.A. ब्लॉक है जो देश के संविधान की बात कर रहा है और गरीब-दलित-पिछड़े वर्ग के विकास के लिए कार्य करना चाहता है तो दूसरी ऐसी शक्तियां हैं जो संविधान को कुचलना चाहती हैं इसे पूरी तरह से खत्म करना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व वाला I.N.D.I.A. ब्लॉक जाति जनगणना करवाएंगे ताकि दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्ग का विभिन्न संस्थानों में उनकी भागीदारी का पता चला सके.
यह भी पढ़ें- वायु गुणवत्ता खराब होने पर बोली CM आतिशी, कहा- पराली जलाने से नॉर्थ इंडिया में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति