Union Minister Dharmendra Pradhan: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देशभर के स्कूलों में बिजली कनेक्शन समेत कई सुविधाएं बढ़ी हैं.
Union Minister Dharmendra Pradhan: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है. धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देशभर के स्कूलों में बिजली कनेक्शन, कंप्यूटर उपलब्धता और इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत तेजी से बढ़ी हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि स्कूलों में मोदी सरकार से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति क्या थी? जब पीएम मोदी का कार्यकाल शुरू हुआ तो पैरामीटर में बदलाव आया. हम कहां थे और कहां पहुंच गए हैं. धर्मेन्द्र प्रधान ने आगे कहा कि स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में हमारी सरकार ने बहुत बड़ी छलांग लगाई है.
2013 से 2014 में क्या थी स्थिति?
उन्होंने कहा कि मैं आपको स्कूलों में बिजली की स्थिति बताऊंगा. साल 2013-14 की तुलना में ज्यादा स्कूल हैं. पहले के समय में 53 प्रतिशत स्कूलों में बिजली थी, लेकिन अब वह बढ़कर 91.8 प्रतिशत हो गई है. इसलिए अब करीब 92 प्रतिशत स्कूलों में बिजली पहुंच रही है. धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि पहले 42.1 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर थे जो अब बढ़कर 57.2 प्रतिशत हो गए हैं.
इंटरनेट को दिया महत्व
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इंटरनेट को लेकर कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं. धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि हमने बिजली और कंप्यूटर से आगे बढ़कर स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए लाइव कराया है. ज्ञान के प्रसार के लिए इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. साल 2013-14 में इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए डिजिटल पहुंच 7.3 प्रतिशत पर थी, जो अब 54 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें: Sambhal issue: संभल मुद्दे को लेकर केंद्र पर भड़के अखिलेश, भविष्य पर ध्यान देने की दी हिदायत