Earning From Scrap: सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू जेनरेट किया है. केंद्र सरकार ने यह कमाल किसी टैक्स के जरिए नहीं, बल्कि कबाड़ से किया है.
Earning From Scrap: केंद्र सरकार ने बड़ा कमाल किया है. केंद्र सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू जेनरेट किया है. खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने यह कमाल किसी टैक्स के जरिए नहीं, बल्कि कबाड़ से किया है.
कबाड़ से हुई कमाई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत के सफल चंद्रयान-3 मिशन की लागत लगभग 600 करोड़ रुपये थी. वहीं, देश की नई संसद को बनाने में कुल 8 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया था.
ऐसे में इस कमाई से 4 बार चंद्रयान-3 चांद पर भेजा जा सकता है और 3 संसद जैसे बड़े भवन का निर्माण किया जा सकता है.
विशेष अभियान 4.0 का सफल समापन
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में पेंडिंग मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 के समापन की घोषणा करते हुए बताया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे सराहनीय प्रयास बताते हुए तारीफ की है. डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कई बेहतरीन उपलब्धियां देखने को मिली हैं.
उन्होंने बताया कि साल 2021 से लेकर 2024 तक 2,364 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया. वहीं, इस साल 2 अक्टूबर से यानी गांधी जयंती से लेकर 21 अक्टूबर तक 650 करोड़ की कमाई की गई है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित हो कर विशेष अभियान 4.0 को पूरे भारत के 5 लाख से ज्यादा कार्यालयों में लागू किया गया था.
यह भी पढ़ें: झारखंड में IT विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएम सोरेन के निजी सेक्रेटरी के घर रेड, मचा हड़कंप
190 लाख वर्ग फुट ऑफिस की जगह हुई साफ
इस दौरान 190 लाख वर्ग फुट ऑफिस की जगह को साफ कराया गया. 45 लाख फाइलों की समीक्षा की गई और 5.55 लाख मामलों को निपटाया गया.
इसी दौरान कबाड़ यानी स्क्रैप के निपटान से 2,364 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया गया. बता दें कि यह सरकारी कार्यालयों में पेंडिंग मामलों को कम करने के लिए देश का सबसे बड़ा अभियान था.
इस दौरान विशेष अभियान 4.0 की प्रगति की निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल scdpm.nic.in/SpecialCampaign4 भी बनाया गया था. इसमें से अधिकांश मंत्रालयों/विभागों ने 90-100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर बड़ी सफलता हासिल की है.
इस पोर्टल पर हर दिन के रिकॉर्ड को अपडेट किया गया. बता दें कि विशेष अभियान 4.0 को लोगों ने जमकर सराहा है. सभी मंत्रालयों/विभागों के विशेष अभियान से जुड़े पोस्ट को 90 मिलियन से ज्यादा की पहुंच मिली है.
बता दें कि सरकार इन पैसों का इस्तेमाल कई लाभकारी योजनाओं में कर सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत में Cyber Crime का बढ़ता जाल! जानें इस अपराध से जुड़ी हर एक बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram