Dussehra 2024: पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं.
Dussehra 2024: देश भर में आज विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है. आज के दिन शाम को रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं. मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है.’
गृह मंत्री ने भी देशवासियों को दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘समस्त देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाए. अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक, विजयादशमी का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें.’
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ‘सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व ‘विजयादशमी’ की सनातन समाज को हार्दिक बधाई!’
अरविंद केजरीवाल ने दी यह सलाह
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व दशहरा की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइए प्रभु श्रीराम के जीवन को आदर्श मान उनका पालन करके अपने जीवन को सुख-समृद्धि और शांति से परिपूर्ण करें.’
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘अन्याय पर न्याय एवं असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व विजयदशमी की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि यह त्यौहार आपके जीवन को हर्षोल्लास से भर दे.’
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने ‘राम राज्य’ का बताया असल मतलब, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान