भक्तों की वजह से रामलला सिर्फ पांच घंटे विश्राम कर रहे हैं. मंदिर सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक खुल रहा है. आरती का समय बदल दिया गया है. 11 फरवरी तक VIP पास फुल है.
Ayodhya Ram Mandir: भक्तों की वजह से रामलला सिर्फ पांच घंटे विश्राम कर रहे हैं. मंदिर सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक खुल रहा है.आरती का समय बदल दिया गया है. 11 फरवरी तक VIP पास फुल है. भक्त ध्यान दें कि 12 फरवरी को पास की व्यवस्था नहीं रहेगी. राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 20 दिनों में रामलला के दरबार में करीब 65 लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं.
सुबह पांच से रात 11 बजे तक खुल रहा मंदिर
रोजाना करीब चार लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। 11 फरवरी तक राम मंदिर के VIP पास फुल हो चुके हैं. जबकि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान के दिन VIP दर्शन के पास जारी नहीं होंगे. वहीं बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन की अवधि फिर बढ़ा दी गई है. शनिवार को सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक दर्शन हुए. सोमवार को भी मंदिर सुबह पांच बजे ही खोल दिया गया. सुबह चार बजे से ही रामलला की मंगला आरती शुरू हो जाती है. इसके बाद सुबह पांच बजे से मंदिर निरंतर रात 11 बजे तक खोला जा रहा है.
11 फरवरी तक VIP पास फुल
राम मंदिर में रोजाना करीब चार हजार लोग VIP दर्शन कर रहे हैं. आम दिनों में यह संख्या दो हजार के आसपास होती थी. राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि VIP दर्शन के सभी स्लॉट दो से तीन दिन पहले ही बुक कर लिए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए अग्रिम बुकिंग की सुविधा दी गई है. अभी 11 फरवरी तक के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है. इसलिए 12 फरवरी को VIP पास जारी नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को हुआ एक साल, श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा; जानें कब बनकर तैयार होगा पूरा मंदिर